Reet exam 2021 vigyapti notification in hindi


Reet exam 2021 vigyapti notification in hindi

राजस्थान सरकार द्वारा Reet exam 2021 vigyapti notification in hindi जारी कर ऑन लाइन आवेदन मांगे है।Reet exam 2021 vigyapti me सरकार ने 31000 पदो पर भरती की जाएगी जो की बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा अवसर है।



Reet exam 2021
Reet exam 2021 


Reet exam 2021 Important Dates

Application Begin : 11.01.2021 से शुरू होगा

Last Date for Apply online :08.02.2021 (रात्रि 12.00 बजे तक)

Pay Exam Fees Last Date : 11.01.2021 से 04.02.2021

परीक्षा तिथि : 25 अप्रैल, 2021 (रविवार)

वेबसाईट से प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की तिथि - दिनांक 14.04.2021 से परीक्षा तिथि - 25 अप्रैल, 2021 (रविवार)
परीक्षा समय : स्तर-प्रथम (कक्षा 1 से 5) - अपराह 2.30 बजे से सांय 5.00 बजे
परीक्षा समयः स्तर-द्वितीय (कक्षा 6 से 8)- प्रातः 10.00 बजे से अपराह 12.30 बजे


Reet exam Application Fees

कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत REET-2021 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क वृद्धि नहीं की गई है तथा REET-2017 के अनुरूप ही शुल्क निम्नानुसार निर्धारित किया गया है:

० प्रथम स्तर अथवा द्वितीय स्तर (केवल एक परीक्षा/Single Paper) हेतु 550/- रू.

० प्रथम स्तर एवं द्वितीय स्तर (दोनों परीक्षाओं/Both Paper) हेतु- 750/- रु.

Single Paper : 550/-
Both Paper : 750/-
Pay the Examination Fee Through E Mitra Portal Cash or Debit / Credit Card / Net Banking Etc

Eligibility and Qualification for REET 2021


REET Eligibility and Qualification for Level 1

12 + डी.एल.एड. एवं बी.एल.एड योग्यताधारी (BSTC)

बी.एड. योग्यताधारियों को एल 1 में शामिल नहीं किया गया।

डी.एल.एड. एवं बी.एल.एड योग्यताधारियों के हितों को ध्यान में रखकर बी.एड. योग्यताधारियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है क्योकि बीएड योग्यताधारियों के पास एल-2. ग्रेड-2, ग्रेड-1 आदि कई विकल्प मौजुद है।

REET Eligibility and Qualification for Level 2

REET-2021 लेवल-2 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की अधिसूचना दिनांक 13 नवम्बर. 2019 द्वारा किए गए प्रावधानानुसार "कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड." स्नातकोत्तर योग्यताधारी अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया गया है। अर्थात जिन अभ्यर्थियों के स्नातक परीक्षा में 50 प्रतिशत से न्यून प्राप्तांक है परन्तु स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अथवा अधिक प्राप्तांक है, वे REET-2021 में आवेदन हेतु पात्र होंगे।

REET-2017 में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग / विशेष योग्यजन/ विधवा/तलाकशुदा महिला वर्गो के अभ्यर्थियों को ही निर्धारित शैक्षणिक योग्यता (सीनियर सेकण्डरी अथवा स्नातक) के अर्हक अंको में 5 प्रतिशत की छूट थी। REET-2021 में अति पिछड़ा वर्ग (MBC तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Ews) के अभ्यर्थियों को भी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता (सीनियर सेकण्डरी अथवा स्नातक) के अर्हक अंको में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।



Reet exam 2021 syllabus / पाठ्यक्म in hindi


Reet exam 2021 syllabus For Level 1 

( कक्षा 1 से 5 तक)

कुल 150 अंको का पेपर होगा समय 2.30 घंटा

कुल पांच खण्ड होंगे -

खण्ड 1 - बाल विकास एवं शिक्षण विधियां जिसमें 30 बहू विकल्प प्रशन जो 30 अंक के होंगे।

खण्ड 2 - भाषा 1 ( हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/ सिंधी/उर्दू/पंजाबी/गुजराती ) इसमें भी 30 बहु विकल्प प्रश्न पूछे जाएंगे जो 30 अंक के होंगे।

खण्ड 3 - भाषा 2 ( हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/ सिंधी/उर्दू/पंजाबी/गुजराती ) इसमें भी 30 बहु विकल्प प्रश्न पूछे जाएंगे जो 30 अंक के होंगे।

खण्ड 4 - गणित जिसमें 30 बहू विकल्प प्रशन जो 30 अंक के होंगे।

खण्ड 5 - पर्यावरण अध्ययन जिसमें 30 बहू विकल्प प्रशन जो 30 अंक के होंगे।

Reet exam 2021 syllabus For Level 1 PDF

CLICK HERE


Reet exam 2021 syllabus For Level 2 

 ( कक्षा 6 से 8 तक)

कुल 150 अंको का पेपर होगा समय 2.30 घंटा


खण्ड 1 - बाल विकास एवं शिक्षण विधियां जिसमें 30 बहू विकल्प प्रशन जो 30 अंक के होंगे।

खण्ड 2 - भाषा 1 ( हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/ सिंधी/उर्दू/पंजाबी/गुजराती ) इसमें भी 30 बहु विकल्प प्रश्न पूछे जाएंगे जो 30 अंक के होंगे।

खण्ड 3 - भाषा 2 ( हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/ सिंधी/उर्दू/पंजाबी/गुजराती ) इसमें भी 30 बहु विकल्प प्रश्न पूछे जाएंगे जो 30 अंक के होंगे।

खण्ड 4 - A गणित व विज्ञान के शिक्षक हेतु गणित और विज्ञान विषय

4 -B सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु सामाजिक अध्ययन विषय

4 -C अन्य विषय के शिक्षक हेतु 4-A या 4-B में कोई एक विषय

इसमें 60 बहू विकल्प प्रश्न पूछे जाएंगे जो 60 अंक के होंगे

Reet exam 2021 syllabus For Level 2 PDF


अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए निम्न संशोधन किये गये है

रीट 2021 में रियायत प्रदान की गई है:

🔰 REET अपडेट रीट लेवल प्रथम में केवल बीएसटीसी अभ्यर्थी ही होगें शामिल,लेवल द्वितीय में बीएड धारी होगें पात्र, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा संभवतः 11 जनवरी से लिए जाएंगे रीट 2021 के आवेदन, आवेदन के लिए शुल्क में नहीं होगी वृद्धि। राज्य सरकार ने लेवल प्रथम में बीएसटीसी को ही शामिल करने का लिया महत्वपूर्ण निर्णय। शिक्षामंत्री महोदय ने कहा बीएड धारी के पास होते और भी बहुत मौके। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जी रीट 2017 में सभी वर्गों के लिए न्यूनतम अर्हक अंक 60 प्रतिशत निर्धारित है. केवल अनुसूचित क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 36 प्रतिशत अंक निर्धारित थे। 

🔰 वाणिज्य जैसे विषय के अभ्यर्थियों को अब तक रीट से वंचित रखा गया था। जिसे संशोधन कर इस विषय को सामाजिक अध्ययन लेवल-2 में शामिल किया गया है।

🔰 अध्यापक भर्ती में लेवल-2 हेतु रीट में प्राप्त अंकों के अनुपात को बढाया गया है पूर्व में लेवल-2 में रीट में प्राप्त अंकों का भार 70 प्रतिशत था जबकि अकादमिक भार 30 प्रतिशत था। अब इसे 90:10 कर दिया गया है।

🔰 पाठ्यक्रम में संशोधन:
पूर्व रीट परीक्षाओं में 2011 में बने पाठ्यक्म से रीट का आयोजन किया जा रहा था। जबकि पाठ्यपुस्तकों में कई बार परिवर्तन किया जा चुका है। हमने वर्तमान में चल रही पाठ्यपुस्तकों के आधार पर पाठ्यक्रम का निर्माण NCTE की गाइड लाईन के आधार पर करवाया गया है जिसमें राजस्थान के भुगोल, इतिहास, कला, संस्कृति आदि सम्बन्धित टापिक को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।

🔰 डी.एल.एड. एवं बी.एल.एड योग्यताधारियों के हितों को ध्यान में रखकर बी.एड. योग्यताधारियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है क्योकि बीएड योग्यताधारियों के पास एल-2. ग्रेड-2, ग्रेड-1 आदि कई विकल्प मौजुद है।

🔰 Kindly Check and College the All Document - Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.

🔰 Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form - Photo, Sign, ID Proof, Etc.

🔰 Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Columns Carefully.

🔰  Pay Exam Fee Examination and Complete Your Reet exam 2021 Form.

🔰 Take A Print Out of Final Submitted Form.

Important Links

Apply Online -  Click Here

Download Short Notification PDF - Click Here

Official Website - Click Here

Reet exam 2021 syllabus For Level 1 PDF
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close