Rajasthan ka current affairs gk : October 01-07, 2023 Edition!
जानिए Rajasthan ka current affairs gk (1 oct. to 7 oct. 2023) October 2023 pdf in hindi के बारे में
TAGS :
#rajasthan ka current affairs
#current affairs rajasthan today
#Rajasthan ka current gk
Rajasthan ka current affairs gk October 2023 first week (1 oct. to 7 oct. 2023)
Rajasthan ka current affairs gk October 2023 first week |
1 अक्टूबर 2023 को राजस्थान मंत्रिमंडल की बैठक में प्लेसमेंट एजेंसियों से लगे कार्मिकों को शोषण मुक्त करवाने के लिए राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलीवरी कॉरपोरेशन (आरएलएसडीसी) कंपनी के गठन की मंजूरी दी गई।
इसका गठन रेक्सको की तर्ज पर किया जाएगा।
2). इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?
सीएम अशोक गहलोत ने चार पैनोरमा के निर्माण के लिए 18 करोड़ रूपए की मंजूरी दी
जयपुर में स्वामी आत्माराम लक्ष्य पैनोरमा
बीकानेर में राव बीका पैनोरमा
अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा
पोकरण में इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमां
3).जोधपुर में प्रदेश की पहली हैरिटेज ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन कब किया जाएगा?
प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रेन
रूट - मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट
मीटर गेज ट्रैक पर चलेगी।
उद्धघाटन - 5 अक्तूबर 2023
उद्धघाटन - पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा
संचालन - अजमेर मण्डल द्वारा
वादियों में घूमने के शौकीन पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट तक मीटर गेज ट्रैक पर गुरुवार से हेरिटेज ट्रेन चलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। 150 साल पुराने भाप के इंजन का आकार दिया है। इसमें 60 सीटों का विस्टाडोम एसी कोच है। हेरिटेज ट्रेन में अकेले व्यक्ति के लिए 2 हजार रुपए का आरक्षित टिकट लेना होगा। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन सामान्य तौर पर संचालित होगी।
उद्धघाटन - 2 अक्तूबर 2023
उद्धघाटन - पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा
घोषणा - 2011 में
5). सोलर प्रोजेक्ट: जोधपुर-बीकानेर में भूमि
जोधपुर के भडला में 910.5 हेक्टेयर भूमि मेसर्स एनटीपीसी रिन्यूवल एनर्जी लिमिटेड को सशर्त कीमतन आयटित की जाएगी। यहां पर 500 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा। साथ है, बीकानेर के कालासर एवं जोननाथ नगर में 370 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए भी मेसर्स एनटीपीसी रिन्यूयल एनर्जी लिमिटेड को 596.04. हेक्टेयर भूमि सशर्त कौमतन अति होगी। इससे राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ेगा।
6).प्रोसेसिंग प्लाट भूमि आवंटन 110 करोड़ रुपये का निवेश होगा
उदयपुर के मामादेव में मैसर्स 3 एस मिनरल्स प्रोसेसर्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रस्तावित सैकंडरी रॉक फास्फेट बेनीफिशयरी प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के लिए 38.35 हेक्टेयर भूमि आ होगी। प्रदेश में लगभग 110 करोड़ रुपये का निवेश होगा और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 800 लोगों को रोजगार मिलेगा।
7). महिला सशक्तिकरण के लिए नवाचार मिशन 'स्वयंसिद्धा' किस जिले मे चलाया जा रहा है
श्रीगंगानगर
8).डॉ मनमोहन को राजस्थानी का सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार :-
सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार (गद्य) बीकानेर के डॉ. मनमोहन सिंह यादव को उनकी पुस्तक 'कुदरत सूं कुचमाद पर प्रदान किया जाएगा।
मालचंद तिवाड़ी को पृथ्वीराज राठौड़ सम्मान
9).राजस्थान विजन डॉक्यूमेंट : 5 अक्टूबर को जारी होगा
देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के लिए 2.5 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने सुझाव दिए
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 22 अगस्त को इस मिशन का शुभारम्भ किया था।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में गुरुवार को 'विजन-2030 डॉक्यूमेंट' जारी किया जाएगा। यह कार्यक्रम जयपुर के कॉमर्स कॉलेज ग्राउंड में दोपहर 2:30 बजे आयोजित होगा।
■ 'विजन-2030 दस्तावेज' में सुझावों के जरिए प्रत्येक प्रदेशवासी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
■ इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 5,000 हितधारक भाग लेंगे। ■ प्रत्येक जिले से 500 हितधारक तथा प्रतिभागी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे।
प्रदेश को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 'राजस्थान मिशन-2030 की शुरुआत की है।
■ राज्य सरकार के इस मिशन का लक्ष्य वर्ष 2030 तक राजस्थान की प्रगति को 10 गुना तक बढ़ाना है।
आयोजना विभाग के सचिव श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि इस अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा विजन दस्तावेज तैयार किया गया है। अब तक 2.5 करोड़ से अधिक लोगों ने राजस्थान को सिरमौर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए हैं।
इस डॉक्यूमेंट में प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय-विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों और उनकी आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं को सम्मिलित किया गया है।
■ राजस्थान मिशन 2030 के तहत प्रदेशवासियों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करने के लिए प्रदेशभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
विभागों द्वारा ग्राम पंचायत से लेकर राज्य सहित विभिन्न स्तरों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही, फेस-टू-फेस सर्वे भी किया गया।
10). 10 हजार विद्यार्थियों को रोजगार के लिए सिखाएंगे लाइफ साइंसेज
बैंकिंग एंड फाइनेंस, पर्यटन, ब्यूटी एंड वैलनेस का प्रशिक्षण
आने वाले दिनों में यूजी करने के साथ ही युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए 90 से 120 दिन की अवधि के शॉर्ट टर्म अवधि के "वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स' यूजी के साथ कर सकेंगे। कोर्स के बाद प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
11) पर्यटन क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय
श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार समर्पित भाव से निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा दूरगामी सोच के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। पर्यटन को उद्योग का दर्जा देना एक बहुत बड़ा कदम है। इससे पर्यटन क्षेत्र में निवेश बढ़ा है।
इस इंडस्ट्री से जुड़ी इकाइयों के लिए अरबन टैक्स 80% एवं विद्युत शुल्क 30% कम हो गया है।
पर्यटन विकास कोष की राशि बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये कर दी है। इसमें आने वाले वक्त में और वृद्धि की जाएगी।
12) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा प्रदेशवासियों के जन आधार डाटाबेस का उपयोग करते हुए रियल टाइम ऑटो सर्विस डिलेवरी सिस्टम (SWATAH) विकसित किया जाएगा।
इस सिस्टम से पात्र नागरिकों को आवेदन किए बिना ही विभिन्न विभागों की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे स्वतः ही मिल जाएगा।
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने राज्य बजट वर्ष 2023-24 में घोषणा की थी।
13). 6,204 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र, मुख्य आंगनबाड़ी केन्द्र में क्रमोन्नत होंगे
केंद्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वीकृत
राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढीकरण के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब प्रदेश के सभी 6,204 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनबाड़ी श्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। श्री गहलोत ने क्रमोन्नत करने पर आने वाले अतिरिक्त वित्तीय भार के लिए कुल 56.72 करोड़ रुपये में से राज्यांश के रूप में 41.32 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी है।
इस मंजूरी से मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बढ़ते कार्यभार को कम किया जा सकेगा। साथ ही, केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और विकास होगा। वर्तमान में प्रदेश में कुल स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 55,816 और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 6,204 है।
14). 2 अक्टूबर 'गाँधी जयंती विशेष'
गांधी जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा पांच विभूतियों को गांधी सद्भावना पुरस्कार दिया जाएगा।
•1. श्री एस. एन. सुब्बराव (मरणोपरांत)
•2. श्री नैमीचंद जैन 'भावुक' (मरणोपरांत)
•3. श्री कुमार प्रशांत
•4. श्री डी आर मेहता एवं
•5. श्री अमरनाथ भाई
नोट : शांति एवं अहिंसा विभाग का गठन करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य।
15). राजस्थान अक्षय ऊर्जा नीति 2023 के अनुमोदन के तहत 2030 तक कितने गीगावाट क्षमता स्थापित की जाएगी
राजस्थान अक्षय ऊर्जा नीति- 2023 का अनुमोदन के तहत 2030 तक 90 गीगावाट क्षमता स्थापित होगी।
16). राज्य में 13 मुस्लिम जातियों को मिलाकर किस बोर्ड का गठन किया गया है
राज्य सरकार ने 13 मुस्लिम जातियों को मिलाकर अल्पसंख्यक उद्यमिता एवं काश्तकार बोर्ड का गठन किया है।
राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक उद्यमिता एवं काश्तकार समुदाय कायमखानी, देशवाली, खेलदार, गही, कुठेशी, चीता मेहरात काठात, राईन, खोखर, हम्माल, शाह फकीर, सिलावट, मुस्लिम बंजारा सहित अन्य जातियों को मिलाकर इस बोर्ड के गठन का मंजूरी दी है। वोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा सदस्य होंगे। राज्य सरकार 3 साल के लिए नियुक्ति करेगी।
17).प्रदेश की सबसे बड़ी भगवान चंद्रप्रभ की 35 इंच की स्फटिक मूर्ति कहां स्थापित होगी
दिगंबर जैन समाज के मंदिर में प्रदेश की सबसे वही स्फटिक मणि की 35 इंच की
भगवान चंद्रप्रभ की प्रतिमा विराजित की जाएगी।
यह स्फटिक पत्थर आंध्रप्रदेश के गंटूर जिले से मंगाया है।
मूर्ति जयपुर के काटीगों ने तैयार की है। यह मूर्ति मंदिर में मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान के बायीं तरफ विराजित करवाई जाएगी।
18).राज्य सरकार ने आदेश जारी कर प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की अवधि को बढ़ाकर कितनी कर दी गई है ?
राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान की बढ़कर तिथि कब तक कर दी
राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान की अंतिम तिथि मार्च 2024 तक बड़ा दी है। यूडीएच विभाग ने शनिवार को जेडीए निगम, यूआईटी, पालिकाओं में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन 31 मार्च तक बढ़ाने के आदेश जारी किए।
पहले अभियान की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी।
आचार संहिता में लगने से पूर्व सरकार ने अभियान की तारीख छह महीने बढ़ाकर
अब तक पट्टों से वंचित भूखंडधारियों को बड़ी राहत दी है।
ऐसे भूखंडधारी 31 मार्च तक आवेदन का सरकारी छूट के साथ पट्टा ले सकेंगे।
19).राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2023 से 30 जनवरी 2024 तक राज्य में उत्पादित खादी वस्त्रों पर कितने प्रतिशत विशेष छूट दी जा रही है
राज्य सरकार द्वाटरा गांधी जयंती के अवसर पर राज्य में उत्पादित खादी वस्त्रों पर 50% की विशेष छूट
राज्य सरकार द्वारा 35% एवं खादी आयोग (नई दिल्ली) द्वारा अनुमत (10+5) प्रतिशत की विशेष छूट
छूट अवधि- 02 अक्टूबर 2023 से 30 जनवरी 2024 तक
20).ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्टीगेटिव हैल्थकेयर, एनकेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर की स्थापना कहाँ की जाएगी
ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्टीगेटिव हैल्थकेयर, एनकेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर की स्थापना वटाना गाँव (अलवर) में की जाएगी
21). 69 वें वन्यजीव सप्ताह का आयोजन कब से कब तक किया गया?
प्रदेश में 1-7 अक्टूबर 2023 को कौन सा वन्य जीव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है
प्रदेश में 1-7 अक्टूबर 2023 को 69 वें वन्य जीव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं
22). इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?
जमवारामगढ़ थोलाई जयपुर में 48 हेक्टेयर क्षेत्र में इंटीग्रेटेड रिसोर्सेस रिकवरी पार्क स्थापित होगा
23).प्रदेश की चौथी जंगल सफारी कहाँ शुरू की गई है?
प्रदेश की चौथी जंगल सफारी माउंट आबू में, छह किमी में वन्य जीवों को पास से देखने का मौका
24). राजस्थान को पहली बार नेशनल जूनियर गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है, इनका आयोजन कहाँ किया जाएगा?
राजस्थान को पहली बार मिली नेशनल जूनियर गर्ल्स फुटबॉल की मेजबानी, जयपुर-जोधपुर में होंगे मुकाबले राजस्थान को पहली बार नेशनल जूनियर गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। राजस्थान फुटबॉल संघ की मेजबानी में सोमवार को शुरू हुई प्रतियोगिता में देशभर से 16 टीमें भाग लेने आई है।
25). जयपुर के एस.एम.एस. के इंडोर स्टेडियम में मतदाता जागरूकता पर फ्लैशमोब कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया?
1 अक्टूबर
26). 30 सितम्बर, 2023 को जयपुर में राजस्थान धरोहर संग्रहालय (प्रथम चरण) के तहत् हॉल, लेंड स्केप और फाउंटेन का उद्घाटन किसने किया?
1 अक्तूबर, 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाहर कला केंद्र में आयोजित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के साथ संवाद कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर संग्रहालय के प्रथम चरण के लोकार्पण सहित पर्यटन तथा कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के लगभग 110 करोड़ रुपए के 25 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।
27). अक्टूबर, 2023 को राजस्थान रोडवेज का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया है?
1 अक्टूबर को हो जाएगी 59 साल
28). 1 अक्टूबर, 2023 को राजस्थान विधानसभा में आधुनिक तकनीक के 33 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किसने किया?
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने रविवार को यहां विधान सभा में आधुनिक तकनीक के 33 के वी विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने रिमोट से पटि्टका का अनावरण कर विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया।
29). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रेफिक लाइट फ्री चौराहों की योजना के तहत् जयपुर के किस स्थान को सिग्नल फ्री कर दिया गया है?
जयपुर: लक्ष्मी मंदिर तिराहा शहर का पहला ट्रैफिक सिग्नल फ्री जंक्शन बनने जा रहा है.
30). राजस्थान आबकारी दल का ध्येय वाक्य क्या रखा गया है?
प्रतीक चिह्न पर अशोक स्तम्भ, उसके नीचे सत्यमेव जयते एवं ध्येय वाक्य 'राजस्व अर्जन एवं अनुशासन' लिखा रहेगा। आबकारी निरोधक दल का ध्वज दो रंग का होगा जिसमें ऊपरी भाग पहले पीले और नीचे का भाग गहरे नीले रंग का होगा।
31). श्री रामझरोखा कैलाशधाम मंदिर कहाँ स्थित है?
1945 में हुई रामझरोखा कैलाश धाम की स्थापना
गंगाशहर
32). 1 अक्टूबर, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कहाँ किया गया, जहाँ 31 वृद्धजनों व सामाजिक संस्थानों को सम्मानित किया गया?
श्रीगंगानगर, 1 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्रीगंगानगर द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत अपना घर आश्रम में आवसित वृद्धजनों के सम्मान के साथ अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाकर शुभारम्भ किया गया।
33). सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने किसके द्वारा लिखित पुस्तक 'इन्द्रधनुष' का विमोचन किया?
मंत्री जूली ने पदमश्री से नवाजे गए वरिष्ठ नागरिक सूर्यदेव सिंह बारेठ की पुस्तक इन्द्रधनुष का विमोचन कर कहा कि इनके द्वारा किए कार्य युवा पीढी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं
34). गांधीवादी आदर्शों के अनुशासन एवं प्रसार के लिए गाँधी सद्भावना सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
महात्मा गाँधी की जयंती पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी कोटा) का लोकार्पण किसने किया?
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी कोटा (ट्रिपल आईटी कोटा) का लोकार्पण किया. उन्होंने वर्चुअल मोड पर ट्रिपल आईटी का चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया सांवलियाजी में एक कार्यक्रम के दौरान लोकार्पण किया
35). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत् राजस्थान के किस जिले में 'आधुनिक पर्यटन व्याख्या एवं सांस्कृतिक केन्द्र' को विकसित किया गया?
स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाथद्वारा (राजसमंद) में विकसित पर्यटन सुविधाएं, नाथद्वारा में आधुनिक 'पर्यटक व्याख्या और सांस्कृतिक केंद्र
36). जयपुर पुलिस द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों का तमाम डाटा डिजिटल संग्रह करने के लिए किस मोबाइल एप को लॉन्च किया?
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 'नजर' एप लांच किया है, जिसमें जयपुर पुलिस की नजर शहर के हर घर तक होगी. शहर के मकानों में रह रहे नौकर और किरायेदारों का डिजिटल रूप से रिकॉर्ड रखा जाएगा
37). उपलब्धि : अमरीका के तीन वैज्ञानिकों के नायाब प्रयोग का सम्मान
क्वांटम डॉट्स की खोज के लिए बावेंडी, ब्रूस और एलेक्सी को रसायन का नोबेल पुरस्कार
38). राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अबकी बार कल 5.26 करोड़ मतदाता
पुरूष मतदाता - 2.73 करोड़
महीला मतदाता - 2.51 करोड़
मतदाताओं में वृद्धि - 6.96 लाख (1.27%)
39). राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड
गठन - 4 अक्टूबर 2023
कुल सदस्य - 5 (1 अध्यक्ष+ 1 उपाध्यक्ष+ 3 सदस्य)
यह बोर्ड अग्रवाल समाज की स्थिति का जायजा लेगा।
बोर्ड का प्रशासनिक विभाग- सामाजिक न्याय अधिकारी का विभाग
40). नरेडको और राजस्थान आवासन मण्डल के बीच एमओयू
केंद्रीय एजेंसी नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नरेडको) और राजस्थान आवासन मंडल के बीच मई 2023 में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।
एम ओ यू के तहत आगामी 2 वर्ष में "निपुण" कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों संस्थाएं मिलकर 20,000 निर्माण श्रमिकों कौशल प्रशिक्षण देंगे।
इस प्रशिक्षण के लिए राजस्थान आवासन मंडल को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
41). राजस्थान ग्रीन हाइड्रोजन नीति
नीति को मंजूरी - 1 अक्तूबर 2023
ग्रीन हाइड्रोजन नीति में यह मिलेंगे प्रोत्साहन
नीति में राजस्थान इन्वेस्टमेंट एवं प्रमोशन स्कीम के अनुसार लाभ देय होंगे
जल की उपलब्धता एवं अक्षय ऊर्जा उत्पादन का एक तिहाई बैंकिंग सुविधा भी मिलेगी
ग्रीन हाइड्रोजन के लिए अक्षय ऊर्जा प्लांट की क्षमता को कॉन्ट्रैक्ट डिमांड से 2.5 गुना तक अनुमत किया जाएगा
प्लांट स्थापना पर प्रसारण एवं वितरण शुल्क में 10 वर्ष तक 50 फीसदी की छूट मिलेगी
तीसरे पक्ष से अक्षय ऊर्जा क्रय करने पर अतिरिक्त एवं क्रॉस सब्सिडी सरचार्ज में 10 वर्षों तक छूट मिलेगी
'ब्रायन वाटर या ट्रीटेड वॉटर से ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन पर राजकीय भूमि आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी
ग्रीन हाइड्रोजन उपकरण निर्माण की यूनिट के लिए राजस्थान इन्वेस्टमेंट एवं प्रमोशन स्कीम के अनुसार देय लाभ मिलेगा
अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए लागत का 30 फीसदी अनुदान (अधिकतम 5 करोड़ रुपए तक) मिलेगा
आरवीएनएल के नेटवर्क पर स्थापित होने वाले प्रथम 500 केटीपीए तक अक्षय ऊर्जा संयंत्र को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा (प्रत्येक प्लांट की अधिकतम 50 विभाग मेगावाट क्षमता तक)
42). राजस्थान अक्षय ऊर्जा नीति, 2023
प्रदेश में अक्षय ऊर्जा प्रोत्साहन के हुए लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा नीति- 2023 का अनुमोदन किया है। इससे प्रदेश में अक्षय ऊर्जा आधारित परियोजनाओं से वर्ष 2030 तक 90 गीगावाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित होगी। इनसे सम्बंधित इकाइयों से राज्य में निवेश एवं रोजगार के लिए भी सम्भावनाएं बढ़ेंगी। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में राजस्थान सौर ऊर्जा नीति और राजस्थान पवन एवं हाइब्रिड ऊर्जा नीति जारी की गई थी, जिससे अभी तक 23 हजार मेगावाट से अधिक क्षमता के अक्षय ऊर्जा संयंत्र स्थापित हुए है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा एव सौर ऊर्जा क्षमता स्थापना में देश में प्रथम स्थान पर है।
43). चैरिटेबल ट्रस्ट 'द लीवर केयर फाउण्डेशन को अलवर के बटाना में 'ग्लोबल इन्स्टीट्यूट ऑफइन्टीग्रेटिव हेल्थकेयर, एजुकेशन एण्ड रिसर्च' की स्थापना के लिए भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया है।
44). सिरोही में भील समाज सेवा एवं विकास संस्थान और तरी भाट समाज शिक्षा सेवा संस्थान को सामाजिक संस्थान और छात्रावास के लिए भूमि रियायती दर से आवंटित की जाएगी। इससे आर्थिक और कमजोर वर्ग के लोगों और विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा मिलेगी।
45). राजस्थान में देश का पहला कोचिंग हब:
देश का पहला कोचिंग हब
शिलान्यास - 22 अगस्त 2023
स्थान - प्रतापनगर, जयपुर
निर्माण - राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा
इस कोचिंग हब में 70000 विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की सुविधा मिल सकेगी।
70 हजार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सभी सुविधाएं मिलेंगी
राजस्थान आवासन मंडल ने आवास निर्माण के साथ ही लीक से हटकर काम किया है। मंडल द्वारा जयपुर के प्रताप नगर में देश का पहला विशाल कोचिंग का निर्माण किया गया है। यह हब 65 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 22 अगस्त, 2020 को कोचिंग हब परियोजना का शिलान्यास किया गया था।
46). राजस्थान में 3 नये ज़िले बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई है
1 सुजानगढ़
2 मालपुरा
3 कुचामन शहर
47). राजस्थान का पहला सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल मैदान
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में बनेगा
48). Asian Games: हॉकी में भारत ने जीता स्वर्ण,
फाइनल में जापान को 5-1 से हराया, पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया
भारत ने जापान पर प्रभावी तरीके से जीत हासिल की है। टीम इंडिया की ओर से मनप्रीत सिंह (25वें मिनट), अमित रोहिदास (36वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (32वें और 59वें मिनट) और अभिषेक (48वें मिनट) में गोल दागे।
49). नंदियों के लिए गौशालाओं में 12 महीने का अनुदान दिया जाएगा: मुख्यमंत्री
पहले 9माह का अनुदान दिया जा रहा था
50). गंगा घाटी होगा प्रदेश का 29 वां नया कंजर्वेशन रिजर्व, वन विभाग ने गंगा घाटी कंजर्वेशन रिजर्व की अधिसूचना की जारी,
गंगा घाटी संरक्षित क्षेत्र
राजस्थान का 29 वा कंजर्वेशन रिजर्व
अधिसूचना:- 6 अक्टूबर 2023
जिला:- जयपुर जयपुर जिले के गंगा घाटी रिजर्व में 2951 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग ने संरक्षित क्षेत्र घोषित किया है
राज्य का 28 वां कंजर्वेशन रिजर्व - बालेश्वर
अधिसूचना:- 8 सितंबर 2023
जिला:- नीमकाथाना
बालेश्वर संरक्षण आरक्षित क्षेत्र
मे नीमकाथाना के गावंडी वन खंड की 11771.25 हेक्टेयर भूमि व डाकन वन खंड की 730.30 हेक्टेयर भूमि को शामिल किया गया है
51). मुख्यमंत्री ने 08 बोर्ड के गठन को दी मंजूरी
राजस्थान राजा बली कल्याण बोर्ड
राजस्थान राज्य वाल्मीकि कल्याण बोर्ड
राजस्थान राज्य मेघवाल कल्याण बोर्ड
राजस्थान राज्य पुजारी कल्याण बोर्ड
राजस्थान राज्य केवट कल्याण बोर्ड (मां पूरी बाई कीर)
राजस्थान राज्य जाटव कल्याण बोर्ड
राजस्थान राज्य धाणका कल्याण बोर्ड
राजस्थान राज्य चित्रगुप्त कायस्थ कल्याण बोर्ड
इस सभी बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं तीन सदस्य सहित 5-5 गैर-सरकारी सदस्य होंगे तथा राज्य के विभिन्न विभागों के शासन सचिव, आयुक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक एवं उप निदेशक स्तर के अधिकारी सरकारी सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड या राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक स्तर के अधिकारी अथवा उनका प्रतिनिधि विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।