Rajasthan ka current affairs gk : August, 2023 Edition!

जानिए करंट अफेयर्स राजस्थान  के बारे में - Rajasthan ka Current affairs gk 2023  इस पोस्ट August 2023 के Rajasthan के current affairs के MCQ या questions and answers pdf in hindi है Rajasthan current affairs today update या रोज का current affairs अपडेट कर दिया जायेगा । इसलिए notification बटन पर click करे 

TAGS :

#Rajasthan ka current affairs  

#current affairs rajasthan  today

#Rajasthan ka current gk


Rajasthan ka Current affairs gk : August 2023 questions and answers pdf in hindi



Rajasthan current affairs August 2023
करंट अफेयर्स राजस्थान के बारे में - Current affairs rajasthan 

 



 Rajasthan ka Current affairs 

 

1. जैसलमेर में हाल ही में लंबी गर्दन वाले शाकाहारी डायनासोर के (16.7 करोड़ साल पुराने जीवाश्म मिले है, इसे क्या नाम दिया गया है ?





ANSWER= (D) थारोसोरस इंडिकस
Explain:- जैसलमेर में हाल ही में लंबी गर्दन वाले शाकाहारी डायनासोर के (16.7 करोड़ साल पुराने जीवाश्म मिले है, इसे थारोसोरस इंडिकस नाम दिया गया है

 

2. 2. अगस्त, 2023 में किस अंतरराष्ट्रीय (मांडना) कलाकार का निधन हो गया ?





ANSWER= (A) कौशल्या देवी
Explain:- 2. अगस्त, 2023 में कौशल्या देवी अंतरराष्ट्रीय (मांडना) कलाकार का निधन हो गया

 

3. 19-20 अगस्त, 2023 को तीज उत्सव का आयोजन कहाँ पर किया गया?





ANSWER= (C) त्रिपोलिया गेट, जयपुर
Explain:- 19-20 अगस्त, 2023 को तीज उत्सव का आयोजन त्रिपोलिया गेट, जयपुर पर किया गया?

 

4. जिलों की दृष्टि से अब राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?





ANSWER= ( C ) तीसरा
Explain:- जिलों की दृष्टि से अब राजस्थान का देश में तीसरा स्थान है

 

5. इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ कब से किया गया है?





ANSWER= ( B ) 10 अगस्त, 2023
Explain:- इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ 10 अगस्त, 2023 से किया गया है

 

6. वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स, (2023 ) में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक जीते?





ANSWER= ( C )31
Explain:- वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स, (2023 ) में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों ने कुल 31 पदक जीते

 

7. अगस्त, 2023 से राजस्थान में अब कितने नगर निगम हो गए है?





ANSWER= ( B ) 11
Explain:- अगस्त, 2023 से राजस्थान में अब 11 नगर निगम हो गए है

 

8. राजीव गाँधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 19 अगस्त,2023 को किसे प्रदान किया गया?





ANSWER= (B) किशोर रूंगटा
Explain:- राजीव गाँधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 19 अगस्त,2023 को किशोर रूंगटा प्रदान किया गया

 

9. राजस्थान की आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार प्रचलित मूल्यों पर राज्य में प्रति व्यक्ति आय कितनी है ?





ANSWER= (B) 156149 रुपये
Explain:- राजस्थान की आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार प्रचलित मूल्यों पर राज्य में प्रति व्यक्ति आय 156149 रुपये है

 

10. निम्न में से कौनसा असंगत है ?





ANSWER= (D) राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड, अध्यक्ष - सुगल शर्मा
Explain:- राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड, अध्यक्ष - अर्चना शर्मा

update soon

Rajasthan current affairs today


11.वाइल्डनेंस कांग्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (WWTI) और सरिस्का टाइगर फाउंडेशन (STF) की ओर से बाघोदय कार्यक्रम कहां आयोजित किया गया- राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना


12. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में किन पैनोरमा बनाने की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है-बीकाजी सोलंकी, ईशरदास, रामचरण जी 


13. ओडिशा के कटक में संचालित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने राजस्थान के किस छात्रा को 4 गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया-रितिका माथुर


14. खीदरपुर (करौली), घड़सीसर (चूरू) क्षेत्र में किस खनिज के ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू की गई है - पोटाश


15. राजस्थान के किस उत्पाद को भौगोलिक संकेतक (GITAG) दिया गया है। 

 उदयपुर कोफ्तगारी धातु शिल्प, बीकानेर काशीदाकारी शिल्प व उस्ता कला शिल्प, जोधपुर बंधेज शिल्प 


16. राज्य सरकार द्वारा आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की घोषणा किस जिले में की गई है- नाथद्वारा, राजसमंद


17.4 अगस्त 2023 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित प्रमोशनल फिल्मों की लॉन्चिंग किसके द्वारा की गई - विश्वेंद्र सिंह 


18. प्रदेश के गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के नए कुलपति प्रो. केशव सिंह ठाकुर

NOTE -

राजस्थान में विश्वविद्यालयों के कुलपति

@
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर- प्रो. मनोज दीक्षित बाबा आम्टे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जामडोली [ जयपुर ]:- प्रो. देव स्वरूप राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय - डॉ. सुधीर भण्डारी

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर- डॉ. सुनीता मिश्रा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि - डॉ. अरुण कुमार

कृषि विश्वविद्यालय, कोटा - डॉ. अभय कुमार व्यास

कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर - प्रो. बगदा रामचौधरी

महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर- बीकानेर विश्वविद्यालय- डॉ. अजीत कुमार

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर - प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा - प्रो. कैलाश सोढाणी

श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर - डॉ. बलराज सिंह

हरिदेव जोशी जनसंचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय, जयपुर प्रो. सुधी - राजीव तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा प्रो. संतोष कुमार सिंह


19. अनूपगढ़ जिला राजस्थान के किन जिलो से मिलाकर बनाया गया है- बीकानेर, गंगानगर


20.राजस्थान के किस योजना को डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन इन सोशल सेक्टर श्रेणी में गोल्ड अवार्ड मिला है- जन आधार योजना


21. मिस राजस्थान 2023 का खिताब जीता है-वैष्णवी शर्मा 


22.6 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशनों में से कितने स्टेशनो की पुनर्विकास की आधारशिला रखी -  55


23. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर लिफ्ट परियोजना के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है- 177.04 करोड़ रुपए


24. राज्य सरकार द्वारा जोगी, योगी, नाथ जाति वर्ग के उत्थान के लिए किस बोर्ड का गठन किया गया - राज्य गुरु गोरखनाथ बोर्ड 


25. 4 से 6 मार्च 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन कहां किया जाएगा -जोधपुर


26. राजस्थान में नवगठित जिलों का स्थापना कार्यक्रम कब आयोजित किया गया -7 अगस्त, 2023


27. राजस्थान के किस अभयारण्य के पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र (Eco Sensitive Zone) के लिए जोनल मास्टर प्लान प्रारूप तैयार किया गया - नाहरगढ़


28. किस साहित्य अकादमी द्वारा साहित्यकार परिचय कोश वेब पेज का लोकार्पण किया गया है-राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर


29. भोपाल में आयोजित छठी यूथ महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है - खुशी पूनिया


30. 22वें मारवाड़ रत्न समारोह में मारवाड़ संगीत रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया- पं. हरिप्रसाद चौरसिया 

31. प्रदेश के किस विश्वविद्यालय में इनक्यूबेशन एंड इन्नोवेशन सेंटर की स्थापना होगी - गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा


32. प्रदेश के किस विश्वविद्यालय में आई-स्टार्ट इनोवेशन स्कूल हब स्थापित होगी - महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर


33. 1 अगस्त 2023 तक राजस्थान में कुल लोगों सहित कितने उत्पादों को GI टैग मिल चुका है - 21


34. अगस्त को राजस्थान के किन 5 हैंडीक्राफ्ट उत्पादो को भौगोलिक संकेतक (जीआई) जारी किए हैं - नाथद्वारा की पिछवाई कला, उदयपुर कोफ्तगारी धातु शिल्प, बीकानेर काशीदाकारी शिल्प, उस्ता कला शिल्प, जोधपुर बंधेज शिल्प


35. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर मानगढ़ धाम को विकसित करने के लिए कितने करोड़ रुपए की लागत की घोषणा की है- 100 करोड़


 36. 5 जून 2023 को जारी राजस्थान नई वन नीति 2023 में कितने प्रतिशत वन आच्छादित करने का उद्देश्य रखा गया है  - 20%


37. दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीता है-अक्षिता डागर


38. डीडवाना कुचामन जिला किस जिले से अलग होकर बनाया गया है-नागौर


39. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में कौन सा जिला शीर्ष पर रहा है (वित्तीय वर्ष 2022-23) - बीकानेर


 40. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में 'गुड टच बैड टच' की समझ विकसित करने हेतु कौन-सा अभियान चलाया जाएगा -  सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान

41. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स जोधपुर) के प्रेसिडेंट किन्हे नियुक्त किया है -डॉक्टर एसएस अग्रवाल


42. तारबंदी योजना से किसानों को लाभान्वित करने मे कौनसा राज्य देश मे प्रथम स्थान पर रहा है - राजस्थान


43. राजस्थान में पानी में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे इनकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किन झीलों से हुई है

- मानसागर झील, जयपुर 1 मेगा वाट 

आनासागर झील, अजमेर 2 मेगावाट, 

फाय सागर, अजमेर 2 मेगावाट


44. मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 11 अगस्त 2023 को शुरू की गई, इसके तहत कितने दिवस के लिए कला प्रदर्शनी के अवसर देना सुनिश्चित किया जाएगा - 100


45. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की सेवाएं शुरु करने की घोषणा की है- बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज


46. विशेष योग्यजन, एकल महिला एवं अन्य वंचित वर्ग के लिए कौनसी योजना शुरू की है- फ्रेंचाइजी योजना


47.राज्य सरकार के किस सॉफ्टवेयर को वर्ष 2023 के टेक्नोलॉजी सभा अवार्ड्स के लिए चयन हुआ है - Wab My Way 


48. 12 अगस्त 2023 को जयपुर में विधायक आवास योजना का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया-अशोक गहलोत


49. प्रदेश में राज्य स्तर पर साइबर सुरक्षा लैब कहां स्थापित की जाएगी - राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर


50.10 से 18 अगस्त 2023 तक प्रदेश में छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु राज्य में किस अभियान की शुरुआत हुई है- ऑपरेशन गरिमा

51.गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं से सम्बद्ध सेवाओ (RCH) का डिजिटाइजेशन करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है - राजस्थान


52. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथोरिटी (NTCA) ने प्रदेश मे किस नए टाइगर रिजर्व हेतु सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की है- कुंभलगढ़ 


53. राज्य सरकार द्वारा नई दिल्ली में राजस्थान हाउस को नया रूप दिया जा रहा है इसकी नींव - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मई 2023 में 


54. नीम का थाना जिला किस संभाग में शामिल किया गया है -सीकर


55. प्रदेश में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत हुई - 15 अगस्त 2023


56.7वीं पूर्वी एशियाई युवा शतरंज चैम्पियनशिप में राजस्थान की किस खिलाड़ी ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है- तन्वी त्रिवेदी


57. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर किन महिला आईपीएस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया - स्मिता श्रीवास्तव, विनीता ठाकुर


58.राजस्थान सरकार कोरोना वायरस के कारण अनाथ हुए बालक बालिकाओं को व्यस्क होने पर अनुकंपा नियुक्ति देगी इसकी घोषणा किस बजट में की थीं- बजट 2023-24


59. रेलवे स्टेशनों पर पीएम जन औषधि केन्द्र खोलने हेतु राजस्थान के किन रेलवे स्टेशन को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयन किया गया है - सवाईमाधोपुर, भगत की कोठी रेलवे स्टेशन 


60.  भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जारी ग्राहक संतुष्टि सर्वे में राजस्थान का कौनसा एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर रहा है- महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर


Rajasthan current gk

61. राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं - मेजर जनरल आलोक राज


62. नवगठित जिला बालोतरा किस जिले से अलग होकर बनाया गया है। -बाड़मेर


63. G-20 देशों के 21-22 अगस्त व्यापार और निवेश कार्य समूह तथा 24- 25 अगस्त 2023 को मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन राजस्थान के किस शहर में होगा- जयपुर


64. राज्य में 'सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान' अभियान सरकारी विद्यालयों में 'असुरक्षित स्पर्श' (गुड टच बेड टच) के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुआत कब से होगी - 26 अगस्त 2023


65. सिंगापुर में राजस्थान के किस विभाग को "एशिया बेस्ट एंपलॉयर ब्रांड अवार्ड 2023" से सम्मानित किया है- राज्य आवासन मंडल


66. राज्य सरकार द्वारा बेरवा जाति वर्ग के लिए किस बोर्ड का गठन करने की घोषणा की हैं - राज्य बालीनाथ बोर्ड


67.15 अगस्त से 30 सितंबर 2023 तक प्रदेश में किस अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है- राजस्थान मिशन 2030


68. राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से वर्ष 2021-22 बेदिल बीकानेरी अवार्ड किसे प्रदान किया गया - चांद मोहम्मद शेख


69. राजीव गांधी लाइफटाइम अचीवमेंट क्रिकेट अवार्ड 2023 किसे प्रदान किया गया- किशन रूंगटा


70. प्रदेश में कितनी नगर पालिकाओं को नगर परिषद में क्रमोन्नत किया गया है -13

@

71. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत प्रथम चरण में कितने लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया जाएगा - 20000


72. राज्यपाल कलराज मिश्र ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण किया यह किस जिले में है - सीकर


73. एशियाटिक शेर GS की मौत के कारण कौन सा बायोलॉजिकल पार्क चर्चा में रहा है - नाहरगढ़


74. खेलेगा हर बच्चा- पढ़ेगा हर बच्चा' थीम पर आंगनबाड़ी केंद्रो में ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कब किया गया- 17 से 19 अगस्त 2023


75. विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किस जिला प्रशासन ने म्हारों वोट, म्हारी पहचान थीम पर मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वेन शुरू की है - जयपुर 


76. प्रदेश में पहली बार किस ट्रांसजेंडर को जन आधार कार्ड तथा बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया गया है। - नूर शेखावत


77. हाल ही में चर्चा में रही भावना जाट का संबंध किस खेल से है- पैदल चाल


78.25वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार किसे प्रदान किया गया - वनस्थली विद्यापीठ, टोंक


79. राजस्थान स्टेट गैस (RSGL) द्वारा स्वास्थ्य, सुना पर्यावरण संरक्षण नीति कब लागू की गई - 25 जुलाई 2023


80. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई 2023 को राजस्थान में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) का उद्घाटन किया- 6

81. भारत में पहली बार किस अभयारण्य के नीचे से आठ लेन की ट्विन टनल बनाई जाएगी -मुकुंदरा हिल्स 


82. 30वें मथुरादास माथुर अवार्ड 2023 कितने प्रदान किए -सीनियर वर्ग में मानव सुधार, जूनियर वर्ग में मुकुल चौधरी, सब जूनियर वर्ग में पर्व झालानी 


83. राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) के बारे में 27 अगस्त से बरकतुल्लाह खान - स्टेडियम जोधपुर से शुरुआत

NOTE -

राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) -

शुरूआत 27 अगस्त 2023 (जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम से)

पंच लाइन - 'चलेगा बल्ला तो मचेगा हल्ला'

राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष- वैभव गहलोत

आरपीएल के अध्यक्ष - रामपाल शर्मा 

आरपीएल के सचिव - भवानी शंकर

ब्रांड एंबेसडर कपिल देव -

लीग में जयपुर और जोधपुर में 27 अगस्त से 10 सितंबर तक 19 7 मैच का आयोजन किया जाएगा।

उद्घाटन मैच - जयपुर और जोधपुर के बीच

फाइनल मैच 10 सितंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह

(एसएमएस) स्टेडियम में खेला

राजस्थान प्रीमियर लीग की 6 टीमों में जोधपुर, जयपुर, कोटा,सीकर, उदयपुर और भीलवाड़ा शामिल हैं।


84. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर की ओर से राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने किसे डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई जस्टिस दलवीर भंडारी


85. राज्य में 'सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान अभियान' सरकारी विद्यालयों में 'असुरक्षित स्पर्श' (गुड टच बेड टच) के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुआत कब से हुई 26 अगस्त 2023

NOTE -

सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान' कार्यक्रम

राज्य के 66 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में 'सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान' अभियान के प्रथम चरण के तहत विद्यार्थियों में 'असुरक्षित स्पर्श' प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया इस अभियान के तहत 60 लाख बच्चों को एक साथ गुड टच बेड टच और यौन दुर्व्यवहार के प्रति जागरूक पैदा करने के लिए आगामी 26 अगस्त (शनिवार) को 'नो बैग डे' पर विशेष किया जाएगा

यह देश में अपनी तरह का पहला महा जागरूकता अभियान है

डायल फ्यूचर कार्यक्रम (भविष्य की राह कार्यक्रम)

शुरूआत 27 जून 2023

शुभारंभ शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा

उद्देश्य - प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कॅरिअर काउंसलिंग के लिए डायल फ्यूचर' कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रदेश के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को अब कॅरिअर से संबंधित मार्गदर्शन मिल रहा है

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 27 जून को डायल फ्यूचर कार्यक्रम का शुभारंभ किया


86. राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड का नाम बदलकर रखने की घोषणा की गई है- अमृता देवी जीव जंतु कल्याण बोर्ड कल्याण बोर्ड 


87. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 स्थानों पर पैनोरमा बनाने के लिए 35 करोड रुपए की वित्तीय मंजूरी प्रदान किये इनमें इन्दिरा महाशक्ति भारत पेनोरमा कहां बनेगा-पोकरण में


88.राजस्थान के किस विभाग पर आधारित टेबल बुक आशियाना के सफरनामा को प्रदेश के साथ देशभर में सराहा जा रहा है-राज्य आवासन मंडल


89. स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 उदयपुर की देश में रैंकिंग -7वीं

NOTE -

स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022

केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 जारी की बेस्ट स्टेट का अवार्ड- मध्य प्रदेश

राजस्थान का देश में स्थान -तीसरा

शीर्ष पर शहर इंदौर -

10 लाख से कम आबादी में पहला स्थान वाला शहर- उदयपुर राजस्थान के चारो शहरो की शीर्ष रैंकिंग- उदयपुर,अजमेर, जयपुर, कोटा उदयपुर की देश में रैंकिंग - 7वीं

उदयपुर शहर को तीन पुरस्कार (10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में देश में प्रथम स्थान, स्मार्ट सिटी एप में तीसरा, सीसी सड़क, सीवरेज, अंडरग्राउंड केबलिंग, पेयजल में पुरस्कार)

प्रदेश में उदयपुर टॉप पर, देश में 7वें, जयपुर 11वीं, कोटा की 15वीं रैंक है

जून 2015 से जारी केंद्रीय स्मार्ट सिटी योजना में राजस्थान का शहर शामिल है - जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर


90. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए राजस्थान के किन शिक्षकों का चयन हुआ है- आशा रानी सुमन, शीला आसोपा 


91. राजस्थान के किस सुंदरी ने मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब जीता है - प्रियन सेन (सीकर)


92. राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी की दरों में प्रतिदिन कितने रुपए की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है-26

93. नरेडको (नेशनल रियल स्टेट डवलपमेंट काउंसिल) ने 25वें स्थापना दिवस राजस्थान के किस विभाग को रियल एस्टेट में योगदान के लिए सम्मानित किया गया- राज्य आवासान मंडल


94. प्रदेश के किस अभियान को देश का प्रतिष्ठित स्कॉच सिल्वर अवार्ड प्रदान किया गया है - मिशन कोटड़ा अभियान (उदयपुर), पुकार अभियान (बीकानेर)


95. राजसमंद की पर्वतारोही भाविका सनाढ्य ने यूरोप की किस चोटी को फतह किया है- माउंट एलब्रुश


96. गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने वर्ष 2023-24 के लिए 67वां नेशनल स्कूल गेम की कितनी खेल स्पर्धाओं की मेजबानी राजस्थान को दी है -6


97. जयपुर की बुलेट रानी जिन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंग ला दर्रा पर अकेले बाइक राइड की है- विजया शर्मा


98. हाल ही में पीआईईडीएस बिट्स पिलानी ने फिनटेक और टेकफिन संस्थाओं को समर्थन और सुविधा प्रदान करने में सहयोग के लिए किस संस्थान के साथ समझौता किया है- अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण


99. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विभिन्न योजनाओं के लिए अति पिछड़ा वर्ग विकास कोष के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है - 231.44 करोड़ रूपए


100. अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे राजस्थान के 6 जिलों से गुजरेगा प्रदेश में इसका फैलाव कहां से कहां तक होगा-जाखड़ावाली गांव से खेतलावास गांव


 101.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरित ऊर्जा गलियारे के लिए अंतर राज्य ट्रांसमिशन लाइन के चरण प्रथम का लोकार्पण किया इसके द्वारा लगभग कितने गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा को एकीकृत करेगा-6 गीगावॉट

102. कक्षा 1 से 12वीं तक का महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम आवासीय विद्यालय किस जिले में शुरू होगा- जयपुर


103.15 से 16 जुलाई 2023 तक दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार राज. पल्मोको 2023 का आयोजन कहां किया गया- जयपुर


104. हाल ही में हरियाणा में 25-27 अगस्त तक आयोजित की गई अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने कितने पदक जीतें है? - 4


105. नेशनल हैंडलूम वीक, 2023 का आयोजन कब किया गया।

 -3 से 7 अगस्त, 2023 तक

आयोजन जवाहर कला केंद्र, जयपुर


106. 10 से 18 अगस्त 2023 तक आपरेशन गरिमा


गरिमा पेटी भीलवाड़ा महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 और


चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 


NOTE -

प्रमुख ऑपरेशन


ऑपरेशन अस्मिता -: बूंदी


ऑपरेशन समानता -: बूंदी


ऑपरेशन सरहद -: राजस्थान पुलिस


ऑपरेशन सर्द हवा -: BSF


ऑपरेशन सम्बल -: जयपुर


ऑपरेशन विधाभवन -: बांसवाड़ा


ऑपरेशन सेफर सिटी -: जयपुर कमिश्नरेट


ऑपरेशन क्लीन स्वीप -: जयपुर कमिश्नरेट


ऑपरेशन आग : अवेध हथियारों को पकड़ने के लिए जयपुर कमिश्नरेट


आपरेशन खुशी जयपुर


आपरेशन सुदर्शन चक्र - बीकानेर और पाली


ऑपरेशन संस्कार – झालावाड़


107. रियल स्टेट क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए इटी लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से राज्यपाल कलराज मिश्र ने किसे नवाजा - मदन यादव 

108. हाल ही में रणथंबोर से बाघिन टी-119 (घोस्ट) को किस टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया है

- रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व

NOTE -

राजस्थान के प्रमुख टाइगर रिजर्व (5)



1 रणथंबोर टाइगर रिजर्व 1973-74 (राजस्थान)

2 सरिस्का टाइगर रिजर्व 1978-79 (राजस्थान)

3 मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व 2013-14 ( राजस्थान)

4 रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व 2021 (राजस्थान)

5 धौलपुर टाइगर रिजर्व राज्य का पांचवा टाइगर प्रोजेक्ट (2023)


109.  शाहपुरा जिला किस संभाग में शामिल किया गया है-अजमेर 


110. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ कब किया

24 अगस्त 2023

111. बीएसएफ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट कब से कब तक चलाया गया

11-17 अगस्त 2023

112. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत, महापुरा (जयपुर) से हुई

113. पीएम मोदी ने राजस्थान में राज्य की यात्रा के दौरान किसानों के लिए यूरिया गोल्ड लॉन्च किया है

114. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ कब किया

24 अगस्त

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना 2023

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट में प्रदेश के चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को इंटरनेट सेवा के साथ स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए

जाएंगे। इसके लिए 10 अगस्त से जिला और ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

चिरंजीवी परिवार महिला मुखिया लाभार्थी को स्मार्टफोन के लिए राजस्थान सरकार डीबीटी के माध्यम से 6,800 रुपये देगी

स्मार्टफोन खरीदने के लिए 6,125 रुपये और 9 माह के इंटरनेट डाटा के लिए 675 रुपये दिए जाएंगे। लाभार्थी राज्य सरकार द्वारा देय राशि से ज्यादा कीमत का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। शेष राशि का भुगतान स्वयं को करना होगा।

चालू वित्त वर्ष में केवल 9 माह शेष है। इसलिए इंटरनेट डाटा 31 मार्च, 2024 तक का दिया जा रहा है। आगामी वर्ष में अप्रैल, 2024 से अगले 2 वर्षों के लिए 900 रुपये प्रतिवर्ष डीबीटी से हस्तांतरित किए जाएंगे 

पात्र-

सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9-12 में अध्यनरत छात्राएं

सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राएं

• विधवा एवं एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं

वर्ष 2022-23 के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया र गारंटी के तहत इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया

सूची में किसी पात्र लाभार्थी 'का नाम नहीं होने पर राजस्थान सम्पर्क 181 पर पंजीकरण कराया जा सकता है।

दस्तावेज......

9वीं से 12वीं और उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए आईडी कार्ड और एनरोलमेंट नंबर जनआधार कार्ड, आधार कार्ड

पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं के लिए पीपीओ नंबर पैन कार्ड (यदि होती)












ये भी पड़े :-

Rajasthan current affairs september 2023

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close