अम्ल, क्षार, लवण तथा कार्बनिक रसायन - Acids, Bases, Salts and Organic Chemicals in hindi

जानिए अम्ल, क्षार, लवण तथा कार्बनिक रसायन के बारे में - Acids, Bases, Salts and Organic Chemicals in hindi


जानिए अम्ल, क्षार, लवण तथा कार्बनिक रसायन के बारे में - Acids, Bases, Salts and Organic Chemicals
जानिए अम्ल, क्षार, लवण तथा कार्बनिक रसायन के बारे में - Acids, Bases, Salts and Organic Chemicals in hindi



क्षारकता अम्ल का गुण होता है ।


अम्लता क्षारक का गुण होता है ।


किसी घोल का PH मान 7 के बराबर या शून्य हो तो वह उदासीन होता है ।


किसी घोल का PH मान 7 से कम हो तो वह अम्लीय होता है ।


किसी घोल का PH मान 7 से अधिक हो तो वह क्षारीय होता है ।


खाना पचाने मे HCL अम्ल का उपयोग होता है ।


नाइट्रिक अम्ल का प्रयोग सोना एवं चांदी के शुद्धीकरण मे होता है ।


वर्षा के जल का PH मान 5.6 से कम हो जाता है तो वह अम्लीय वर्षा कहलाती है।


लिटमस पेपर अम्लीय विलयन में नीला तथा क्षारीय विलयन में लाल हो जाता है।


कपडे से जंग के धब्बे हटाने के लिये आक्जैलिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है ।


वैसा भस्म जो जल मे विलेय हो क्षार कहलाता है ।


पोटैशियम नाइट्रेट का उपयोग बारूद बनाने में होता है ।


खाने का सोडा या सोडियम बाई-कार्बोनेट पेट की अम्लीयता को दूर करने मे एवं अग्नि शामक यंत्रों मे प्रयोग किया जाता है ।

ये भी पड़े :-

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close