samany vigyan - GENERAL SCIENCE in hindi

जानिए सामान्य विज्ञान के बारे में - GENERAL SCIENCE in hindi

जानिए सामान्य विज्ञान के बारे में - GENERAL SCIENCE
जानिए सामान्य विज्ञान के बारे में - GENERAL SCIENCE in hindi


1.कच्चा एलुमिनियम पाइराइट के नाम से जाना जाता है


2.मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक मेलानिन है


3.पैलाग्रा रोग नियासिन पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है


4.फ्लू विषाणु द्वारा द्वारा होता है


5.आतिशबाजी में लाल रंग स्ट्रांसियम के कारण होता है


6.प्रतिध्वनि का कारण ध्वनि का परावर्तन है


7.दाढ़ी मूछों का निकलना टेस्टोस्ट्रोन्स हार्मोन से संबंधित है


8.विश्व वन दिवस 21 मार्च को मनाया जाता है


9.शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर 212 फॉरेनहाइट होगा


10.समुद्री जल से नमक वाष्पीकरण विधि द्वारा तैयार किया जाता है उत्तर


11.मोनोजाइट थोरियम का अयस्क है


12.रेडियो कार्बन डेटिंग से जीवाश्म की आयु का निर्धारण होता है


13.लकवा रोग विटामिन B 7 की कमी के कारण होता है


14.माइका विद्युत का कुचालक है


15. तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का कारण केशकत्व है


16.तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का कारण केशकत्व है


17.शुगर बेबी तरबूज की प्रजाति है


18.सबसे भारी धातु ओसमियम है


19.वर्षा की बूंद गोलाकार होने का कारण पृष्ठ तनाव है


20.कोशिका के अंदर ऊर्जा का निर्माण माइट्रोकांड्रिया द्वारा होता है


21.सिगरेट लाइटर में ब्यूटेन गैस का प्रयोग होता है


22.हृदय गति की जांच कार्डियोग्राम यंत्र द्वारा की जाती है


23.सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप सीसा मे परिवर्तित होते हैं


24.मनुष्य मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग सेरीब्रम है


25.नीली स्याही बनाने में फेरस सल्फेट प्रयोग किया जाता है


26.रबर के संश्लेषण में आइसोप्रीन का प्रयोग किया जाता है


27.सोने के आभूषण बनाते समय उसमें तांबा मिलाया जाता है


28.न्यूट्रॉन अस्थाई है


29.लिंफोसाइट रोगाणुओं से रक्षा करती है


30.चमगादड़ अंधेरे में उड़ते है क्योंकि चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते है


31. किडनी का प्रत्यारोपण सर्वप्रथम जोसेफ मोरे ने किया


32.इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति ऑक्सीकरण कहलाती है


33.प्याज एवं लहसुन में गंध पोटेशियम के कारण आती है


34.सूर्य की किरणों का इन्फ्रारेड किरण भाग सोलर कुकर को गर्म करता है


35.अस्थि में ओसीन प्रोटीन पाया जाता है


36.कुकिंग गैस ब्यूटेन और प्रोपेन का मिश्रण होता है


37.मानव शरीर को 15 ग्राम निकोटिनिक अम्ल की प्रतिदिन आवश्यकता होती है.


38.मांस अंडा और दूध मुख्य प्रोटीन के स्रोत है.


39. एरोसोलेगा प्लीहा को कहा जाता है।


40.पनीर जैल का उदाहरण है ।


सामान्य विज्ञान के विविध तथ्य


यदि किसी द्रव मे घुलनशील पदार्थ मिलाया जाये तो द्रव का पृष्ठ तनाव बढ जाता है ।


यदि क्लोरोफार्म को सूर्य के प्रकाश मे, वायु मण्डल मे खुला छोड दिया जाये तो वह विषैली गैस फास्जीन में बदल जाती है ।


नाइट्रस आक्साइड को हंसाने वाली गैस कहते हैं । इसकी खोज प्रीस्टले ने की ।


क्लोरीन गैस फूलों का रंग उडा देती है ।


बर्तनों को कलई करने में अमोनियम क्लोराइड का प्रयोग किया जाता है ।


खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में विटामिन नष्ट होती है ।


यदि दूध से क्रीम अलग कर दिया जाये तो दूध का घनत्व बढ जाता है ।


सिरके मे एसिटिक अम्ल होता है ।


ऐसिटिलीन का प्रयोग प्रकाश उत्पन्न करने में किया जाता है ।


रक्त का प्रवाह रोकने के लिए फेरिक क्लोराइड का प्रयोग किया जाता है ।


सौर सेलों मे सीजियम प्रयुक्त होता है ।


अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त सिलिण्डरों में आक्सीजन तथा हीलियम का मिश्रण होता है ।


सोडियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है ।


सफेद स्वर्ण प्लेटिनम को कहते हैं ।


सोना का घनत्व पारा के घनत्व से ज्यादा होता है, इसलिए सोना पारा मे डूब जाता है ।


एक किलोग्राम शहद मे 3500 कैलोरी ऊर्जा होती है ।


शुष्क बर्फ ठोस कार्बन डाई आक्साईड को कहते हैं ।


गोबर गैस तथा बायो गैस का मुख्य घटक मिथेन (CH4) है ।


सभी गैसें -273’C पर शून्य आयतन घेरती हैं ।


परमाणु के नाभिक मे प्रोटान एवं न्यूट्रान होते हैं ।


एक ही तत्व के दो परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती समस्थानिक (आइसोटोप) कहलाते हैं ।


एक ही तत्व के दो परमाणु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान होती है समभारिक (आइसोबार) कहलाते हैं ।


एक मोल का मान 6.023X1023 होता है ।


लाफिंग गैस नाइट्रस आक्साइड (N2O) को कहते हैं ।


सामान्य ताप एवं दाब (NTP) पर किसी गैस के एक मोल का आयतन 22.4 लीटर होता है ।


वेल्डिंग मे आक्सीजन के साथ ऐसीटिलीन गैस प्रयुक्त होती है ।


सिगरेट लाइटर से ब्यूटेन गैस निकलती है ।


चूने के पानी को कार्बन डाइआक्साइड (CO2) सफेद बनाती है ।


जल मे सबसे कम घुलनशील गैस नाइट्रोजन (N2) है ।


समुंद्री जल मे सर्वाधिक मात्रा मे सोडियम क्लोराइड (NaCl) पाया जाता है ।


ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए कार्बन डाई आक्साइड तथा क्लोरो फ्लोरो कार्बन उत्तरदायी होती है ।


अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्लोरो- एसिटोफिनोन है ।


स्टील या लोहे पर जिंक का लेप चढाने को गैल्वेनाइजेशन कहते हैं ।


दूध इमल्सन (पायस) का उदाहरण है ।


सीसा संचालक बैट्री में सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) का प्रयोग किया जाता है ।


नींबू के रस का PH मान 2.2 तथा दूध का PH मान 6.4 होता है ।


माचिस उद्योग में प्रयोग किया जाने वाला रसायन पोटैशियम क्लोरेट (KClO3) है ।


पीतल; तांबे तथा जस्ते का मिश्र धातु है ।


फ्यूज का तार तथा सोल्डर सीसा और टिन का बना होता है ।


सर्वाधिक आघत वर्ध्य धातु सोना है ।


कांसा, कांपर और टिन का मिश्रण होता है ।


मानव द्वारा निर्मित प्रथम संश्लेशित रेशा नायलान है ।


सबसे कठोर पदार्थ हीरा, एवं सबसे कठोर धातु प्लेटिनम है ।


टंगस्टन का गलनांक बिंदु 3000’C तथा हीरा का गलनांक बिंदु 3500’C होता है ।


वायुयान के टायरों तथा गुब्बारों मे हीलियम गैस भरी जाती है ।


पदार्थ की चौथी अवस्था प्लाज्मा होती है ।


हाइड्रोकार्बन के प्राकृतिक स्रोत कच्चा तेल हैं ।


कार्बन का शुद्धतम् रूप हीरा है ।


स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु है लोहा, निकिल, तथा क्रोमियम का ।


आग बुझाने के लिए कार्बन डाई आक्साइड का प्रयोग किया जाता है।


रोल्ड गोल्ड कांपर तथा एल्युमिनियम का मिश्रण है ।


गन पाउडर, सल्फर, चारकोल तथा शोरा का मिश्रण होता है ।


सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व फ्लोरीन है ।


द्रव स्वर्ण पेट्रोलियम को कहते हैं ।


डायनामाइट बनाने में नाइट्रोग्लीसरीन का प्रयोग होता है ।


शुद्ध सेल्युलोज कागज से बनता है ।


रेफ्रीजेरेटर मे अमोनिया गैस प्रयोग किया जाता है ।


रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा कण परमाणु होता है ।


सबसे छोटा कण जिसमे तत्व का सभी गुण विद्यमान होता है उसे अणु कहते हैं ।


हड्डियों मे कैल्शियम एवं दांतों में फास्फोरस पाया जाता है ।


नाइक्रोम, क्रोमियम, निकिल तथा लोहा का मिश्र धातु है ।


तम्बाकू में विषैला पदार्थ निकोटिन होता है ।


लोहा को स्पात मे बदलने के लिए उसमे निकिल मिलाया जाता है ।


फलों के रसों को सुरक्षित रखने के लिए फार्मिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है ।


खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के लिए बेंजोइक अम्ल का उपयोग किया जाता है ।


इलेक्ट्रान का आविष्कार जे.जे.थामसन ने किया ।


लाल मिट्टी में फार्मिक अम्ल होता है ।


खट्टे फलों मे साइट्रिक अम्ल पाया जाता है ।


दूध मे लैटिक अम्ल पाया जाता है ।


फलों के रसों मे एसीटिक अम्ल पाया जाता है ।


प्रोटान का आविष्कार गोल्ड स्टीन ने किया ।


न्यूट्रान का आविष्कार जेम्स चौडविक ने किया ।


पुच्छल तारा कितने वर्षों बाद दिखाई देता है - 76


रेगुलेटर को परिपथ में क्यों जोड़ा जाता है - धारा नियंत्रक का कार्य करने हेतु 


किस रंग का तरंग धैर्य सबसे अधिक होता है - लाल 


सभी विद्युत चुंबकीय तरंग एक ही समान चाल से चलती है इसका चालक किसके बराबर है - प्रकाश की चाल 


चंद्रमा तल से आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है - काला 


समुद्र की दूरी मापने की इकाई क्या है - नॉटिकल मील 


पराश्रव्य तरंगों का कौन से दो जीव सुन सकते हैं - कुत्ता चमगादड


ध्वनि की चाल किस माध्यम में सबसे कम होती है - गैस 


लालटेन में बत्ती के सहारे तेल चढ़ने की प्रक्रिया क्या कहलाती है - केशिकत्व 


जल का अधिकतम घनत्व कितना डिग्री सेंटीग्रेड पर होता है - 4 डिग्री 


ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में कौन परिवर्तित करता है - माइक्रोफोन 


विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में कौन परिवर्तित करता है - लाउडस्पीकर


निकट दृष्टि दोष में किस लेंस का प्रयोग करते हैं - अवतल


दूर दृष्टि दोष में किस लेंस का उपयोग करते हैं - उत्तल लेंस


सर्वाधिक तरंग दैर्ध्य लाल प्रकाश का तथा सबसे कम बैंगनी प्रकाश का होता है जबकि सर्वाधिक विचलन बैंगनी रंग का तथा सबसे कम लाल रंग का होता है।


हाइड्रोजन परमाणु ही ऐसा परमाणु है जिसके नाभिक में न्यूट्रॉन नहीँ होता।


काँसा ताँबा तथा टिन का बना होता है, गन मैटल ताँबा, टिन तथा लैड का, पीतल ताँबा तथा जस्ते का तथा स्टेनलैस स्टील में लौहा, क्रोमियम, कार्बन तथा निकल मिले होते हैं।


समतल दर्पण में वस्तु का प्रतिबिम्ब समान दिखाई देता है जिसका उपयोग घरोँ में किया जाता है।


उत्तल दर्पण मोटर वाहन चालक उपयोग में लेते हैं।


चिकित्सक कान, नाक, गले आदि के आंतरिक भागोँ की जाँच के लिए अवतल दर्पण का प्रयोग करते हैं।


सोडियम बाइकार्बोनेट को बैकिँग सोडा कहा जाता है।


परमाणु बम नाभिकीय विखंडन पर आधारित है।


लाल, हरा तथा नीला प्राथमिक रंग हैं।


कोबाल्ट 60 का उपयोग कैंसर रोग में, रेडियो समस्थानिक स्वर्ण 198 का उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में किया जाता है।


कैडमियम का नाभिकीय रिएक्टर में शृंखला अभिक्रिया के नियंत्रक के रूप में उपयोग किया जाता है।


सूर्य तथा हाइड्रोजन बम में उत्सर्जित ऊर्जा संलयन प्रक्रिया के उदाहरण हैं।


वायरस जनित रोग— एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिँड्रोम), डेँगू ज्वर, पोलियो, चेचक, पीलिया (हिपैटाइटिस), रेबीज आदि।


जीवाणु जनित रोग— तपेदिक (क्षय), प्लेग, डिप्थीरिया, कोढ़ (कुष्ठ), मोतीझरा, टिटनेस, निमोनिया, हैजा आदि।


आनुवंशिक रोग— हीमोफीलिया, मंगोलिज्म, वर्णांधता आदि।


शुद्ध जल का pH मान 7 होता है।


24 कैरेट स्वर्ण को शुद्ध स्वर्ण माना जाता है।


मानव शरीर में सबसे कठोर तत्त्व एनामिल (दाँतो पर) होता है।


विटामिन ई चर्बी युक्त विटामिन है।


भाप इंजन का आविष्कार जेम्स वॉट ने किया।


पीने वाली शराब में एथनॉल एल्कोहल होता है।


मानव का तापमान 310 K या 36.9° C होता है।


भारत ने अपना पहला अंतरिक्षयान आर्यभट्ट 1975 में प्रक्षेपित किया।


भारत की प्रथम जमीन से हवा में मार करने वाली निम्न दूरी की मिसाइल त्रिशूल है।


क्लोरो-फ्लोरो कार्बन को किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर : फ्रेऑन


एक मात्र अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है

उत्तर : एक्वा रेजिया


आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता माना जाता है

उत्तर : जॅान डॅाल्टन को


सेब को दाँतों से काटने के लिए किस प्रकार के दाँतों का उपयोग होता है

उत्तर : कृन्तक


कौन-से दो रंगों को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है

उत्तर : नारंगी और बैंगनी


मधुमक्खियों नन एवं प्रबंधन कहलाता है?

उत्तर : एपीकल्चर


रक्त के थक्का बनने में सहायक विटामिन है ?

उत्तर : K


कैल्शियम एल्युमिनेट तथा कैल्सयम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है

उत्तर : सीमेंट


खट्टे फलों में होता है

उत्तर : साइट्रिक अम्ल


कार्य की इकाई है

उत्तर : जूल

ये भी पड़े :-

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close