Rajasthan ka current affairs gk Notes : November 15-21, 2023 Edition!

जानिये Rajasthan ka current affairs gk Notes 15-21 November 2023 pdf quiz in hindi के बारे में Updated with Rajasthan ka Current Affairs - Download the Latest GK Quiz in Hindi Now!

इस पोस्ट में 15 से 21 नवंबर में राजस्थान का करेंट अफेयर्स जीके की विस्तार से जानकारी दी गई है । इसमें हम current affairs rajasthan , rajasthan current GK, current affairs rajasthan today कवर करेगें। जो आगामी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। जैसे - BSTC, RAJ. POLICE, PATWARI. REET, SSC GK, SI, HIGH COURT, 2nd grade, 1st grade पटवारी राजस्थान पुलिस और RPSC में पूछा जाता है |


Rajasthan ka current affairs gk Notes : November 15-21, 2023 Edition!
Rajasthan ka current affairs gk Notes : November 15-21, 2023 Edition!

 ◾️राजस्थान विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार 199 सीटों पर होगा चुनाव

  • कारण:— श्री गंगानगर जिले के श्री करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण इस सीट पर 25 नवंबर को नहीं होगी वोटिंग ।
  • इससे पहले दो बार 2013 व 2018 में भी 199 सीटों पर चुनाव हुआ।


◾️प्रदेश में सर्वाधिक मतदाता वाला विधानसभा क्षेत्र है

  • झोटवाड़ा (जयपुर)


◾️सतरंगी सप्ताहः अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम

  • प्रदेशभर में कामगार, श्रमिको को लक्षित करते हुए 'अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम' थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

◾️कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार मेवाड़ी पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म दिखाई जाएगी 

  • प्रदेश से सलेक्ट होने वाली इकलौती मूवी
  • कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में पहली बार उदयपुर के कलाकारों द्वारा बनाई गई फिल्म का सलेक्शन हुआ है। इस साल पूरे प्रदेश से इंडियन लैंग्वेज में चयनित होने वाली ये एकमात्र फिल्म है। इस फिल्म का सलेक्शन इंडियन लैंग्वेज कैटेगरी में हुआ है।
  • ये मेवाड़ी और राजस्थानी लोकल लैंग्वेज में बनी है। 80 मिनट की इस फिल्म का नाम बत्ती अ बॉय हू ड्रिम्ड ऑफ इलेक्ट्रिसिटी है। बता दें, इस फिल्म फेस्टिवल में पूरी दुनिया से फिल्में नॉमिनेशन के लिए आती है।


◾️पुर्तगाल में आयोजित 19 वें अंतरराष्ट्रीय चुनावी मामलों के कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त जिन्हें" चुनाव आयुक्त ऑफ द ईयर पुरस्कार" से किसे सम्मानित किया गया है

  • डॉ. मधुकर गुप्ता


◾️18 नवम्बर 2023 को जयपुर का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया है

  • 297वां


◾️राजस्थान के स्वयं के कर राजस्व में किस कर का योगदान सर्वाधिक है।

  • SGST


◾️राज्य सरकार द्वारा संचालित मुखबिर योजना के तहत राजस्व हानि में लिप्त व्यक्तियों, कम्पनी एवं फर्म के बारे में सत्य सूचना किस एप के माध्यम से संबंधित विभाग को भेजी जा सकती है

  • इन्फॉर्मर एप


◾️राजस्थान की कैलादेवी और ताल छापर अभयारण्य के बाद तीसरी सबसे बड़ी बर्ड सेंचुरी कहां विकसित की जा रही है

नेवटा बांध, जयपुर


◾️राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रदेश में 16-22 नवम्बर तक किस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है

  • सतरंगी सप्ताह

◾️राजस्थान की पहली DNA फिंगर प्रिंट लैब कहाँ बनाई जा रही है?

  • जोधपुर


◾️हाल ही में मिस्टर राजस्थान 2023 का खिताब किसने जीता है

  • अंश वालिया


◾️संत पीपा शोध संस्थान अध्ययन केंद्र किस विश्वविद्यालय में स्थापित किया जाएगा

  • मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर


◾️आरबीआई द्वारा जारी रिपोर्ट 2022-23 के अनुसार राजस्थान के संदर्भ में  

  • राजस्थान मे वर्ष 2022-23 खाद्यान्न उत्पादन 8.1% प्रतिशत बढ़ा है
  •  राजस्थान में निर्माण मजदूरों की दिहाड़ी 393 रुपए है
  •  राजस्थान में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में वृद्धि 4.98% है


◾️किस जिले में राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थाई पीठ खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

  • जोधपुर


◾️टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई की तर्ज पर महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेस एंड सोशल साइंसेज संस्थान की स्थापना कहां की जा रही है

  • जयपुर


◾️विश्व-स्तरीय 'राजस्थान धरोहर संग्रहालय' कहाँ बनाया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया

  • जयपुर


◾️मैसर्स 3 एस मिनरल्स प्रोसेसर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सैकंडरी रॉक फास्फेट बेनिफिशियरी प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना कहाँ की जाएगी

  • मामादेव (उदयपुर)


◾️ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह के सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने गए हैं

  • एम एम श्रीवास्तव


◾️ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023-24 में किस विश्वविद्यालय की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता है

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर


◾️राज्य के किस जिले की कविता गहलोत ने गुजरात ज्यूडिशियरी सर्विस में चौथी रैंक हासिल की है -

  • जयपुर


◾️भारत निर्माण रत्न अवार्ड-2023 के लिए राजस्थान से किसका चयन हुआ है -

  • पूनमचंद जोशी


◾️राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान अवैध शराब की तस्करी मादक पदार्थ की तस्करी व नकदी का मूवमेंट रोकने के लिए कौनसा ऑपरेशन/अभियान चलाया जा रहा है

  • ऑपरेशन नकाशी
  • ऑपरेशन जैकपॉट


◾️जयपुर के किस खिलाड़ी ने दुबई में आयोजित हुई साउथ एशियन चैम्पियनशिप में बैडमिन्टन में स्वर्ण पदक जीता -

  • ऋषभ जैन


◾️राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए किस जिले में स्थित पारगांव में महज 35 वोट के लिए मतदाता केन्द्र बनाने की घोषणा की -

  • बाड़मेर


◾️जयपुर के किस बाँध को जिले के प्रमुख पर्यटन केन्द्र के तौर पर तैयार किया जा रहा है -

  • कानोता बाँध व नेवटा बाँध


◾️एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बीकानेर के किस खिलाड़ी ने 22वीं एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता -

  • सलीम बैग


◾️देश में सबसे ज्यादा सरकारी स्कूलों में इंटरनेट जुटाने वाला राज्य कौनसा है -

  • राजस्थान


◾️अगरतला त्रिपुरा में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर जिले से योगा में किसका चयन हुआ है-

  • ईशान खटोड


◾️राजस्थान में पहला वोट फ्रॉम होम का मतदान किसने दिया -

  • इंदुबाला


◾️देश में होने वाले साइबर क्राइम में राजस्थान के किस जिले को देश में शीर्ष पर रखा गया है -

  • भरतपुर


◾️नई दिल्ली में आयोजित 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में नए रूप में निर्मित राजस्थान मंडल का शुभारंभ किसने किया -

  • वीनू गुप्ता व डॉ. मनीषा अरोड़ा


◾️देश की पहली अंडरवाटर ट्रेन

  • नदी:—कोलकाता में हुगली नदी के नीचे से गुजरेगी
  • उद्घाटन- 31 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
  • रूट:—यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से महाकरण स्टेशन तक 520 मीटर लंबी टनल से गुजरेगी।
  • जमीन से 33 मीटर नीचे तथा हुगली नदी से 13 मीटर नीचे गहराई पर चलेगी ट्रेन


◾️राजस्थान में पहली बार होम वोटिंग

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में दिव्यांगजन व बुजुर्ग जो बूथ पर जाकर वोट देने में असमर्थ है उनके लिए होम वोटिंग की सुविधा शुरू की गई।
  • प्रथम चरण - 15 से 19 नवम्बर
  • द्वितीय चरण - 20 व 21 नवम्बर
  • अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान 19 से 21 नवंबर तक किया जाएगा।
  • होम वोटिंग के पहले चरण में 14 नवंबर 2023 को जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से इंदुबाला ने पहला वोट डाला।



◾️लद्दाख में पाए जाने वाले सीबकथोर्न फल को मिला जीआई टैग 


◾️वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन

  • संस्करण:—दूसरा
  • आयोजन:— भारत की मेजबानी में वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। 
  • सत्र की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे।


◾️जनजातीय गौरव दिवस

  • भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलिहातू(झारखंड )पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  • PVTG जनजातियों के लिए पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) का शुभारंभ किया
  • 26 जनवरी तक चलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की भी शुरुआत की।


◾️इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल— 2023 

  • संस्करण :—9 वा
  • आयोजन:— 17 से 20 जनवरी 2024 के मध्य फरीदाबाद, हरियाणा में किया जाएगा


◾️PM-किसान Bhai YOJNA

  • पूरा नाम:—PM-किसान भंडारण इंसेंटिव योजना
  • उद्देश्य:—फसल कटाई के बाद अनाज भंडारण में ट्रेडर्स के एकाधिकार को समाप्त करने और किसानों की सहायता हेतु केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को लॉन्च किया जाएगा।


◾️मित्र शक्ति सैन्य अभ्यास

  • आयोजन:—भारत और श्रीलंका के मध्य पुणे के औंध में 
  • संस्करण:— 9वें संस्करण


◾️अभियान सिटीज 2.0 

  • केंद्रीय अवसान और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी द्वारा 18 शहरों के लिए सिटीज 2.0 चैलेंज अभियान की शुरुआत की।
  • शहरो के विकास के नए तौर —तरीके देगा सिटीज 2.0 अभियान।


◾️चर्चित व्यक्तित्व

सलमान रुश्दी 

  • भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक मशहूर लेखक सलमान रुश्दी को ”पहला लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवॉर्ड" प्रदान किया गया।

शीतल महाजन

  • 21,500 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने वाली दुनिया की पहली महिला बनीं शीतल महाजन
  • भारतीय स्काइडाइवर शीतल महाजन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी
  • माउंट एवरेस्ट के सामने 21,500 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से छलांग लगाकर स्काईडाइव करने वाली पहली महिला बन गयी है। • जिसके बाद वह 17,444 फीट की ऊंचाई पर 'कालापत्थर' चोटी
  • पर उतरी, वह एक प्रसिद्ध भारतीय स्काइडाइवर हैं, जिनके पास कई स्काइडाइविंग रिकॉर्ड हैं।
  • शीतल को 2001 में चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था।


◾️स्वच्छ शौचालय चैलेंज अभियान 

  • केंद्रीय आवास एव शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ शौचालय अभियान लॉन्च किया।
  • विश्व शौचालय दिवस (19 नवंबर) से शुरू होगा ये अभियान


◾️आईएनएस अमिनि

  • भारतीय नौसेना के लिए निर्मित स्वदेशी एंटी सबमरीन वाॅरफेयर शैलो वाटरक्राफ्ट सीरीज का चौथे जहाज आईएनएस अमिनि को कोलकाता में लॉन्च किया गया।
  •  लक्षद्वीप के एक अंडाकार दीप के नाम पर किया गया इसका नामकरण।
  • पानी के भीतर दुश्मनों की पनडुब्बियों का पता लगाने में होगा सक्षम।


◾️RBI के पूर्व गवर्नर एस वेंकिटरमणन का बीमारी के चलते निधन।


◾️72वा मिस यूनिवर्स की रेस में भारत की ओर से चंडीगढ़ की श्वेता शारदा


◾️कृत्रिम मैधा (एआई)पर आधारित मंच चैटजीपिटी का निर्माण करने वाली कंपनी ओपन एआई ने अपना सीईओ अल्टमैन के स्थान पर मीरा मुराती को नियुक्त किया


◾️कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार मेवाड़ी पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म दिखाई जाएगी


◾️राजस्थान में खाद्यान्न उत्पादन 8.1 प्रतिशत बड़ा 

  • प्रति व्यक्ति आय में 5500 रुपए इजाफा


◾️दिव्यकृति सिंह स्टेट इलेक्शन आइकॉन नियुक्त

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता दिव्यकृती सिंह को राज्य चुनाव आइकॉन नियुक्त किया गया है।
  • जयपुर निवासी दिव्यकृति सिंह ने हाल ही में चीन में आयोजित एशियाई खेल 2023 में घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता था।
  • दिव्यकृति को इंडिया टुडे वूमन अचीवर अवार्ड तथा सवाई जयपुर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
  • हाल ही में नेशनल इलेक्शन आइकॉन अभिनेता राजकुमार राव को नियुक्त किया गया।


◾️चिकनगुनिया की पहली वैक्सीन "इक्सचिक" को मिली मंजूरी 


◾️आईसीसी ने सहवाग सहित दो अन्य खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया 

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वीरेंद्र सहवाग को बड़ा सम्मान दिया है. सहवाग को आईसीसी ने 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया है।
  • सहवाग हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 8वे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने 
  • सहवाग के अलावा भारतीय महिला टीम की पू्र्व खिलाड़ी डायना एडुल्जी किया।
  • डायना हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनी।
  • इसके साथ श्रीलंकाई दिग्गज अरविंदा डिसिल्वा को भी 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है।
  • इसके साथ icc हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों की संख्या 112 हो गई।



◾️◾️भारतीय निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2023 को पारदर्शी, विश्वसनीय और आसान बनाने के लिए निम्न ऐप लॉन्च की-


◾️KYEC ऐप

  •  मतदाता द्वारा अपने उम्मीदवार को जानने हेतु
  •  भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा अपने उम्मीदवार को जाने (केवाईसी) ऐप लॉन्च की गई।


◾️सक्षम ECI ऐप

  •  विशेष योग्यजन की सुविधा हेतु इस ऐप को लांच किया गया।
  •  इसका पूर्व में नाम पीडब्ल्यूडी ऐप था।


◾️ वोटर हेल्पलाइन ऐप

  •  ई - एपिक कार्ड डाउनलोड, अपने बूथ की जानकारी प्राप्त करने तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व संशोधन के लिए आवेदन करने हेतु।



◾️C-VIJIL ऐप 

  •  आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवाने हेतु
  •  दर्ज शिकायत का निस्तारण 100 मिनट के भीतर करने का लक्ष्य रखा गया है।


◾️ सुविधा कैंडिडेट ऐप

  •  इस ऐप के माध्यम से उम्मीदवार अपने नामांकन एवं चुनाव प्रचार से संबंधित आवेदन कर सकता है।



◾️राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान विधेयक विधानसभा में पारित किया गया यह किस जिले में स्थापित होगा

  • जोधपुर




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close