rajasthan ki janjatiya - राजस्थान की जनजातिया gk questions in hindi

Rajasthan ki janjatiya - राजस्थान की जनजातिया gk questions Rajasthan ka gk in hindi

जानिये राजस्थान की जनजातियां - Rajasthan ki Pramukh Janjatiya gk questions मुख्य रूप से भील, मीणा, सहरिया, गरासिया के बारे में।राजस्थान की जनजातिया/rajasthan ki janjatiya /rajasthani janjati/rajasthan ki janjatiya in hindi/garasiya janjati/bheel janjajati /rajasthan ki janjatiya andolan/ राजस्थान की जनजातियां हमारी ये पोस्ट Rajasthan GK की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है जो की BSTC, RAJ. POLICE, PATWARI. REET, SSC GK, SI, HIGH COURT, 2nd grade, 1st grade पटवारी राजस्थान पुलिस और RPSC में पूछा जाता है |


rajasthan ki janjatiya
rajasthan ki janjatiya


 मीणा -Rajasthani Meena janjati

  •  जनजातियों  में प्रथम स्थान , सवार्धिक जयपुर
  •  राजस्थान में सवार्धिक सम्पन और शिक्षित जनजाति है |
  •  मीणा दो भागों में बंटे हुये है
  1. चौकीदार      
  2. जमीनदार
  •  मीणा 24 खांपो में बटे हुये है |
  •  मीणाओ के मुखियाओ को पंच पट्टेल कहते है |
  •  मीणाओ के कच्चे घर को टापरा या छपरा कहते है |
  •  मीणाओ का प्रिय पक्षी मोर है |
  •  मोरनी मांडणा कार्यक्रम सवार्धिक मीणाओ में प्रचलित है |
  •  मीणाओ का पवित्र ग्रंथ मीणा पुराण है जिसकी रचना मगन मुनी / मगर मुनी ने की थी |
  •  मीणा स्वंय की उत्पति मत्स्य भगवान से मानते है |
  • तारा भांत व केरी भांत की ओठणी का सवार्धिक प्रचलन मीणाओ में है |
  •  मीणाओ के महिलाओ के गले का प्रमुख आभूषण खुंगाली व सीतारानी होता है |
  •  पाली व सिरोही के आस - पास के भू  भाग को गोडवाडा कहा जाता है |
  •  गोडवाडा के मीणाओ के प्रमुख लोक देवता भूरिया बाबा है |
  •  मीणा जाति के लोग इनकी झूठी कसम नहीं खाते |

भील - Bhil Rajasthani janjati

  • जनजातियों में दूसरा स्थान , सवार्धिक उदयपुर
  • भील का शब्दिक अर्थ तीर चलाने वाला
  • कर्नल टॉड ने भीलो को वनपुत्र कहा
  • यह राजस्थान के आदिम ( प्राचीन ) जनजाति है |
  • भीलो के प्रमुख मेले --- 
  1. घोटिया अम्बा - बांसवाड़ा
  2. बेणेश्वर धाम - डूंगरपुर
  3. धुलेव गाँव  - उदयपुर
  •  रणघोष -- फाइरे - फाइरे 
  •   घर -- कू
  •  बहुत से झोपड़े -- पाल
  •  पाल का मुखिया -- पालकी
  •  तंग धोती -- ठेपाड़ा 
  •  ठीली धोती -- खोयतू
  •  सिर का साफा -- पोत्या
  •  विवाह का साफा -- लीला मोरीया
  •  वैवाहिक देवी -- भराड़ी
  •  पथ रक्षक देवी -- पथवारी
  •  भील क्षेत्र -- भोमट या मगरा
  •  मृत्यु भोज -- लोकाई या कांधिया
  •  चीमाता , दजिया , झूमिंग , वालरा -- कृषि के प्रकार
  •  गैर , गंवरी , राई , नेजा , युध्द , ठिचकी , हाथीमना -- नृत्यों के प्रकार
  •  प्रमुख पेय पदार्थ -- ताड़ी / महुड़ी ,  भीलो का सोमरस कहते है और यह महुवा के फूल से बनती है |
  •  भीलो का पवित्र वृक्ष -- महुवा , भीलो का कल्पवृक्ष कहते है |
  •  कांडी ( तीर चलाने वाला )  शब्द -- अपमान सूचक मानते है
  •  पाडा ( शक्ति शाली ) शब्द -- सम्मानसूचक मानते है
  •  भीलो की महिलाओ के अधोवस्त्र को कछाबु या अंगोछा कहते है |
  •  माणिक्य लाल आदिम जाति शोध संस्थान -  उदयपुर  , भीलो की संस्कृति बचाये रखने का कार्य करती है |
  •  नाता प्रथा , छेड़ा प्रथा , झगड़ा प्रथा , मौताणा व डाकण प्रथा का सवार्धिक प्रचलन भी इसी जनजाति में है |

गरासिया - Garasia Rajasthani janjati

  • जजातिययो में तीसरा स्थान , सवार्धिक सिरोही
  • ये जनजाति स्वंय को चौहान राजपूतो का वंशज मानती है |
  • तथा ये जनजाति स्वंय की उत्पति माउन्ट आबू के अग्नि कुण्ड से मानती है |
  • इस जनजाति का सबसे पवित्र तीर्थस्थल माउन्ट आबू की नक्की झील है |
  • गरबा , वालर , घुमर इस जनजाति के प्रसिध्द नृत्य है |
  • यदि कोई भील पुरुष गरासिया स्त्री से विवाह क्र ले तो यह " गमेती गरासिया " कहलाता है |
  • इस जनजाति में मुत्यु के 12 वे दिन बाद दाह संस्कार होता है | तथा इस जनजाति में किसी समानजनक व्यक्ति के याद में बनाया गया स्थल " हुरे " कहलाता है |
  • इस जनजाति में मोर व बंदर का मांस लोक प्रिय है |

सहरियां - Saharis Rajasthani janjati

  • सहरियां सवार्धिक किशनगंज व शाहबाद तहसील , बांरा में
  • इस जनजाति का गांव सहरोल व मुखिया कोतवाल कहलाता है |
  • राज्य सरकार ने इस जाति कॉम आदिम अर्थात पिछड़ी हुई जनजाति घोषित कर रखा है |
  • ये राजस्थान की सबसे शर्मीली जनजाति है तथा भीख नहीं मांगतीं है |
  • इसलिये राज्य सरकार ने " सहरिया विकास कार्यक्रम " चला रखा है |
  • जेष्ट की अमावस्या को लगने वाला " सीताबाड़ी का मेला " सहरिया जनजाति का कुम्भ कहलाता है |
  • यह जनजाति इसी मेले में अपना जीवन साथी चुनती है |

कालबेलिया - Kalbeliya Rajasthani janjati
  • सवार्धिक -- अजमेर
  • इस जनजाति को सपेरा भी कहा जाता है |
  • इस जनजाति में पुरुषो का प्रमुख व्यवसाय सांप पकड़ना होता है तथा प्रमुख वाध्य यंत्र पुंगी या बीन होता है |
  • इस जनजाति में कन्या वध का सवार्धिक प्रचलन रहा
  • इस जनजाति में महिलाए नृत्य कला में पारगंत होती है |
  • इण्डोणी , पणिहारी , शंकरिया व बंगड़िया इस जनजाति के प्रमुख नृत्य है |
  • कंचन , कमली , राजकी , गुलाबो सपेरा इस जनजाति की प्रमुख नृत्यागंना है |
  • 2010 में गुलाबो ने कालबेलिया नृत्य को यूनेस्को की विश्व की सूची में सामिल कराया है |

Kalbeliya
Kalbeliya 



कंजर जनजाति - 
kanjar Rajasthani janjati
  • सवार्धिक हाड़ौती , जिला - कोटा
  • प्रमुख विशेषता - सवार्धिक बोलती है |
  • प्रमुख व्यवसाय - चोरी करना
  • चौथ माता व हनुमानजी के भक्त होते है |
  • चोरी करने से पहले मंदिर में जाकर एक रस्म अदा करते है जिसे " पांति (हिस्सा )मांगना कहा जाता है |
  • हाकिम राजा का प्याला लेकर ये झूठी कसम नहीं कहते | तथा हनुमानजी की झूठी कसम नहीं खाते
  • ये मरे हुये व्यक्ति के मुँह में शराब डालते है |
  • इस समुदाय में पत्नियों  की अदला बदली चलती है | इसलिये इन्हे " अाटिया - साटिया " भी कहते है |
  • कंजर जाति की कुंवारी लड़कियों के द्वारा चकरी नृत्य किया जाता है |
  • इस जनजाति के घरो में पीछे की दिशा में खिड़किया में दरवाजे नहीं होते है | पुलिस पकड़ने आती है तो ये पीछे से भाग जाते है |

कथोड़ी जनजाति - 
Kathodi Rajasthani janjati
  • सवार्धिक सागवाड़ा तहसील जिला , उदयपुर
  • ये जनजाति मुलतयः महाराष्ट्र की है |
  • इस जनजाति की महिलाये मराठी अंदाज में साड़ी पहनती है | जिसे फड़का कहा जाता है |
  • इस जनजाति के पुरुषो का प्रमुख व्यवसाय खैर के तनो से हांड़ी प्रणाली द्वारा कत्था तैयार करना होता है |

सांसी जनजाति - 
Sansi Rajasthani janjati
  • सवार्धिक भरतपुर
  • ये जनजाति दो भागो में बटी हुई है    
  1. बीजा    
  2. माला 
  • ये जनजाति अपने विवाद का निपटारा हरिजनों से करती है |
डामोर जनजाति - Damore Rajasthani janjati
  • सवार्धिक डूंगरपुर व बांसवाड़ा
  • इस जनजाति में पुरुष भी महिलाओ के भांति गहने पहनते है |
  • तथा इस जनजाति में पंचायत के मुखिया को " मुखी " कहते है |

Rajasthan ki janjatiya gk questions :---

  • इसमें हम राजस्थान की जनजातियों से संबधित महत्वपूर्ण gk questions देखेंगे 

1. राज्य की आदिम जनजाति है?





2.सहरिया जनजाति के लोग सबसे ज्यादा किस जिले में रहते हैं?




... Answer is B)
बूंद.


3. जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही 'स्वच्छ परियोजना' किसका प्रयास है ?




... Answer is B)
राज्य सरकार व यूनीसेक .


4.‘झूमिंग कृषि' का संबंध किससे है.?




... Answer is A)
जनजातियों से.


5.'माणिक्यालाल वर्मा आदिम जाती प्रशिक्षण संस्थान एवं शोध का मुख्यालय कहाँ है?




... Answer is B)
उदयपुर.


6'जनजाति क्षेत्रीय विकास संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?




... Answer is B)
उदयपुर.


7 'जनजाति क्षेत्रीय विकास संगठन की स्थापना कब हुई ?




... Answer is C)
1976 ई


8 'फाइरे-फाइरे' किस जनजाति का रणघोष है ?




... Answer is A)
भील.


9 राज्य में जनजाति क्षेत्र में रेशम कीटपालन वाला जिला है?




... Answer is D)
उदयपुर.


10 वनवासियों का मुक्ति महाधाम स्थल है ?




... Answer is D)
बेणेश्वर


11 राजस्थान का सबसे प्राचीन लोक नाट्य कौनसा है ?




... Answer is A)
गवरी या राई


12 राजस्थान के किस जिले में भील सर्वाधिक संख्या में निवास करते है?




... Answer is C)
उदयपुर


13 राजस्थान की कालबेलिया जनजाति का प्रमुख व्यवसाय है?




... Answer is B)
सांपों को पकड़ना


14 पटेल किस जनजाति के मुखिया को कहा जाता है ?




... Answer is D)
मीणा


15 सांसी जनजाति अपनी उपति मानती है?




... Answer is B)
सांसमल


16 राजस्थान की मीणा जनजाति का संबंध है?




... Answer is B)
भगवान मत्स्यावतार से


17 भील महिलाओं द्वारा पैरों में पहनने की पीतल की मोटी चूड़ियों को क्या करते है?




... Answer is D)
परिजनी


18 माडा(MADA) कार्यक्रम किस वर्ष से चालू हुआ?




... Answer is D)
1978-79 ई.


19 मीणा जाति के इष्टदेव माने जाते है?




... Answer is B)
भूरिया बाबा.


20 गैर, गौरी, नेजा व गवरी नृत्य किस जनजाति के प्रसिद्ध लोकनृत्य है?




... Answer is A)
भील


21 वनवासी कल्याण परिषद् उदयपुर द्वारा जनजाति विकास के लिए प्रारम्भ किया गया अभियान है?




... Answer is B)
वनवासी को गले लगाओ


22 . राज्य सरकार द्वारा जनजाति विकास विभाग की पृथक् स्थापना की गई ?




... Answer is A)
1979


23 ‘चौथमाता' किस जनजाति की आराध्य देवी है ?




... Answer is A)
कंजर


24 कंजर जनजाति की महिलाएं कमर पर जो वस्त्र पहनती है, वह कहलाता है ?




... Answer is A)
कंजर


25‘हाकम राजा का प्याला' पीकर कसम खाने की प्रथा किस जनजाति में है ?




... Answer is B)
कंजर


26 डामोर जनजाति का मुख्य भोजना है ?




... Answer is C)
मक्का,चावल


27 डामोर जनजाति का प्रमुख व्यवसाय है ?




... Answer is C)
शिकार करना


28 डामोर जनजाति अधिकांश निवास करती है?




... Answer is B)
डूंगरपुर, बांसवाड़ा


29 सहरिया जनजाति का प्रमुख भोजन है?




... Answer is D)
ज्वार


30 सहरिया जनजाति के अधिकांश लोगों का प्रमुख व्यवसाय है?




... Answer is C)
पशुपालन


31 कौनसा मेला सहरिया जनजाति का कुम्भ माना जाता है?




... Answer is D)
सीताबाड़ी (बारां)


32 सहरिया जनजाति पहाड़ों पर जो छोटी पहाड़ी नुमा घर बनाती है, उसे करते है?




... Answer is D)
उपर्युक्त सभी


33 सहरिया जनजाति में मुखिया कहलाता है?




... Answer is C)
कोतवाल


34 सांसी जाति का जीविका का साधन है?




... Answer is C)
शिकार करना


35 सांसी जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या Rajasthan के किस जिले में निवास करती है?




... Answer is B)
भरतपुर


36 दक्षिणी राजस्थान की गाने-बजाने वाली जनजाति है?




... Answer is A)
गरासिया जनजाति


37 निम्न में से कौनसी विवाह प्रथा गरासिया जनजाति में नहीं हैं?




... Answer is A)
गन्धर्व विवाह


38 राजस्थान की ऐसी कौन सी आदिवासी जाति है, जिसके लोग मेलों में अपना जीवन साथी चुनते है?




... Answer is D)
गरासिया


39 गरासिया जनजाति की प्रमुख आर्थिक क्रिया है?




... Answer is D)
कृषि करना


40 कर्नल टॉड ने किसे वनपुत्र कहा ?




... Answer is A)
भील

ये भी जरूर पढ़े :---

राजस्थान की चित्रकला 



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close