Rajasthan ka current affairs gk : October 22-31, 2023 Edition!

जानिये Rajasthan ka current affairs gk 2023 pdf quiz in hindi 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बारे में

इस पोस्ट में 22 से 31 अक्टूबर में करेंट अफेयर्स राजस्थान की विस्तार से जानकारी दी गई है । इसमें हम current affairs rajasthan , rajasthan current GK, current affairs rajasthan today कवर करेगें। जो आगामी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। जैसे - BSTC, RAJ. POLICE, PATWARI. REET, SSC GK, SI, HIGH COURT, 2nd grade, 1st grade पटवारी राजस्थान पुलिस और RPSC में पूछा जाता है |


Current Affairs Rajasthan October 2023 in hindi
Current Affairs Rajasthan October 2023 in hindi


Current Affairs Rajasthan October 2023 pdf quiz in hindi

  • राज्य के किस जिले में चुनाव प्रदर्शनी में 'स्वीप' लघु फिल्म व नुक्कड़ नाटक ' ओ म्हारा रामजी वोट देवाने चालज्यो' का आयोजन कर मतदान का संदेश दिया-

अजमेर

  • राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के पहले निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है-

श्री निहाल चन्द गोयल

  • पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की जा रही है-

जोबनेर , जयपुर

  • राज्य के किस शहर में मिलेटस उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की गई है -

जोधपुर

  • राजस्थान प्राकृत भाषा एवं साहित्य अकादमी किस धर्म के लोक साहित्य एवं धरोहर के पुनरूद्धार व संरक्षण हेतु कार्य करेगी

जैन धर्म

  • राजस्थान में किसानों को खेतों में अपना घर बनाने के लिए लोन देने के उद्देश्य से किस योजना की शुरूआत की गई है-

सहकारी ग्राम आवास योजना

50 लाख तीन किस्तों में

  • राज्य में ब्लू पॉटरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना कहाँ की जा रही है-

जयपुर

  • प्रदेश में कैटल फीड प्लांट (पशु आहार संयंत्र ) की स्थापना कहाँ की जा रही है

1.उदयपुर
2. नाथद्वारा ( राजसमंद)


  • पैरा एशियाई गेम्स -2023

जयपुर की अवनी लेखरा ने महिलाओं की R-2 , 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH- 1 श्रेणी में 249.6 अंक के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण जीता।

  • देश के सभी विश्वविध्यालय में चलाया जाएगा अंगदान महादान अभियान

  • आईआईएफएल फाउंडेशन ने 22 सदस्यीय सरपंच का दल मेघालय के मौलिन्नोग गांव भेजा।
एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मौलिन्नोग में स्वच्छता के अध्ययन हेतू भेजे गए प्रदेश के 22 सरपंच।


  • गोलमेई गाइफुलशिल काबुई मणिपुर हाईकोर्ट की पहली आदिवासी महीला जज


  • गगनयान मिशन का पहला परीक्षण सफल

देश के महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम गगनयान से जुड़े पेलोड के साथ उड़ान भरने वाले TV-D1 परीक्षण यान का सफल परीक्षण किया गया


  • सुपर App 'ए' 

गूगल और एक्सेस माय इंडिया के द्वारा बनाया जा रहे इस ऐप से योजनाओं से लेकर रोजगार तक की सभी जानकारी एक स्थान पर मिल जाएगी।


  • चक्रवात 'तेज'

अरब सागर में उठा यह चक्रवाती तूफान यमन और ओमान के तटों से टकरा सकता है।

इस चक्रवात का नामकरण भारत के द्वारा किया गया है।

इसके पूर्व अरब सागर में उठे बिपरजॉय चक्रवात का नामकरण बांग्लादेश के द्वारा किया गया था।


  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन 

बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में हुआ था 
वे बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज़ थे.
उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी का हिस्सा भी थे।
उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी।


  • भारत और मलेशिया की सेनाओं के मध्य मेघालय के उमोरोई में 'हरिमाउ शक्ति' अभ्यास शुरू कर दिया है।

  • पैरा एशियाई गेम्स -2023
भरतपुर के रुद्राक्ष खंडेलवाल ने P–4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल SH- 1 श्रेणी में 218.9अंक के रिकॉर्ड स्कोर के साथ सिल्वर जीता।

  • राजस्थान में 16वी विधानसभा चुनाव हेतू वोटर का गणित थर्ड जेंडर के वोट - 606

  • प्राची यादव पैरा केनोइंग में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी।

  • गुजरात के कलोल में शुरू हुआ दुनिया का पहला नैनो डीएपी प्लांट, इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया।

  • विक्रम-1 रॉकेट
अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काई रूट एयरोस्पेस ने देश मे निर्मित विक्रम-1 रॉकेट का अनावरण किया। अगले साल से यह उपग्रह को पृथ्वी की निकली कक्षा में ले जाने के लिए तैयार है।


  • NCERT बुक्स में अब INDIA की जगह भारत


  • इंडिया मोबाइल कांग्रेस
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में इस साल 27 से 29 अक्टूबर तक इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन किया जाएगा।


  • सुविधा पोर्टल

आचार संहिता में राजनेताओं द्वारा चुनाव प्रचार की अनुमति लेने हेतु चुनाव आयोग द्वारा ”सुविधा पोर्टल“ का शुभारंभ किया गया


  • भारतीय निर्वाचन आयोग ने बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को अपना आईकॉन बनाने का फैसला किया है।


  • इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ ने बच्चों और युवाओं को जागरूक करने के लिए मलयालम भाषा में अपनी आत्मकथा “नीलावू कूदीचा सिम्हांगल ”लिखी है।


  • 37वाँ राष्ट्रीय खेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में पहली बार हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का आज उद्घाटन करेंगे।

37वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान टीम की कप्तानी कौन करेंगे

झुंझुनूं के सचिन शेखावत

26 अक्टूबर से 9 नवम्बर, 2023 तक गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता-

नितेक जांगिड़ - भारोतोलन - 81 kg भार वर्ग में

नोट- पैनक सिलाट के आर्टिस्टिक पुरुष वर्ग में पंकज गहलोत ने रजत पदक जीत कर राजस्थान को दूसरा पदक दिलाया।


  • विश्व कप 2023

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराकर विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप का सबसे तेज शतक लगाया।


  • अमेरिका के सर्वोच्च विज्ञानी पुरस्कार से सम्मानित किए गए दो भारतवंशी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के द्वारा भारतवंशी वैज्ञानिक “सुब्रा सुरेश ”और “अशोक गाडगिल ”को प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया।



  • राजस्थान में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडिया कर्मी शामिल
राजस्थान में होने वाले 16वीं विधानसभा चुनाव के लिए आठ विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा दी है।
इस श्रेणी में पहली बार राजस्थान में मीडिया कर्मियों को भी शामिल किया गया।



  • 37 वें राष्ट्रीय खेल : भारोत्तोला में नितेक स्वर्ण

तीरंदाज शीतल देवी एशियाई पैरा गेम्स के एक ही सीजन में दो गोल्ड जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बनी।


  • ऑपरेशन मदिराधर
राजस्थान पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ चलाए जा रहा अभियान।


  • SBI ने बनाया MS धोनी को अपना ब्राण्ड अम्बेसडर


  • कश्मीरी केसर का उत्पादन अब जयपुर में
एयरोपोनिक तकनीक से मकान की छत पर कोल्ड रूम तैयार कर कश्मीरी केसर पहली बार राजस्थान के जयपुर में उगाया जाएगा।


  • तीरंदाज शीतल देवी एशियाई पैरा गेम्स के एक ही सीजन में दो गोल्ड जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बनी।


  • हाल ही में 22 अक्टूबर को राजस्थान से महिला बाइक टीम "यशस्विनी" को रवाना कौन करेंगे?

राज्यपाल कलराज मिश्र 22 अक्टूबर को महिला बाइक टीम "यशस्विनी" को रवाना भारत यात्रा के लिए निकली है CRPF की महिला बाइक टीम, टीम अजमेर और उदयपुर होते हुए पहुंचेगी गुजरात


  • केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर 'राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल 'का गठन किया जाएगा, इन बटालियन का मुख्यालय कहाँ होगा?

बटालियन - राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) में तीन बटालियन गठित की जाएँगी। इन बटालियन का मुख्यालय भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ एवं बालोतरा में होगा।


  • महात्मा गांधी विद्यापीठ: गांधी अध्ययन केंद्र सोसायटी के प्रारूप का अनुमोदन किसने किया है?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महात्मा गांधी विद्यापीठ: गांधी अध्ययन केंद्र सोसायटी के प्रारूप का अनुमोदन किया है।

इससे संस्थान का सोसायटी एक्ट में पंजीकरण कर संस्थान की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होग

  • राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर की ओर से कन्हैयालाल सहल पुरस्कार किस जिले के राघवेंद्र रावत को डायरी मारक प्रख्यात लहरों के बीच के लिए दिया गया । ?



  • अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन की छठी सभा का आयोजन 30 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक कहा किया जाएगा?

दिल्ली

  • राजस्थान में महाराणा स्वरूप सिंह कालीन पांच भागों में प्रकाशित हकीकत बहियों (ऐतिहासिक ग्रंथों) का विमोचन किसने किया?

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

  • राष्ट्रीय स्तर पर किस राज्य को टोबेको कंट्रोल एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है
राजस्थान

  • किस जिला प्रशासन द्वारा कुपोषण व एनिमिया की दर में कमी लाने हेतु "मिशन आकाश अभियान चलाया जा रहा है।

दूदू

  • 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुर कारो में राजस्थानी "गैर-कथाचित्र के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने वाली पहली राजस्थानी फिल्मकार कौन है

सुरुचि शर्मा

  • केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी कार्यों के त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है
सुविधा पोर्टल

  • वर्ष 2022-23 के दौरान राजस्थान से कुल कितना निर्यात किया गया है

77,771 करोड रुपए

  • प्रदेश के कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेशक कितनी राशि तक इनामी राशि घोषणा कर सकेंगे

5 लाख

  • राजस्थान SDG 4.0 (सतत विकास लक्ष्य) के बारे में सत्य कथन बताइए 

राजस्थान का कुल स्कोर- (60.15)

शीर्ष जिला- सीकर (65.92)

अंतिम स्थान जिला- जैसलमेर (51.33)

  • चीन के होंगझोउ के एशियाई पैरा खेल 2023 में जयपुर की अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल में कौन सा पदक जीता है।

स्वर्ण

  • 26 से 30 अक्टूबर 2023 को राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (RIFF) के 16वें संस्करण का आयोजन कहां किया जाएगा

जोधपुर

  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला बाइक टीम यशस्विनी को अल्बर्ट हॉल से झंडी दिखाकर किसने रवाना किया

कलराज मिश्र

  • राजस्थान निवासी व आरपीएससी के पूर्व सदस्य जिन्हें डॉक्टर हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर (मध्य प्रदेश) के चांसलर नियुक्त किया गया

कन्हैया लाल बेरवाल

  • राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जिनका 23 अक्टूबर 2023 को जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया

भैरो सिंह शेखावत

'माटी के लाल बाबोसा भैरोंसिंह शेखावत' नामक पुस्तक के लेखक कौन है-

जितेन्द्र सिंह शेखावत

धरतीपुत्र भैरोंसिंह शेखावत नामक पुस्तक के लेखक बहादुर सिंह राठौड़

  • निर्वाचन आयोग ने घर बैठे मतदाता सूची अपना नाम देखने हेतु कौनसा मोबाइल एप शुरू किया है

वोटर हेल्पलाइन एप

  • भारत सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट 'बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2022' के अनुसार किन पशुधन उत्पादों में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है

ऊन, दूध

  • 29 अक्टूबर- 08 नवम्बर 2023 को 26वें लोक रंग महोत्सव का आयोजन कहां किया जाएगा

जवाहर कला केंद्र, जयपुर

  • नई दिल्ली में डॉ. अब्दुल कलाम यूथ लीडरशिप इंटरनेशनल अवॉर्ड किसे दिया गया है

डॉ. कृति भारती

  • शेन बांड

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच किसे बनाया गया है

न्यूजीलैंड के किस तेज गेंदबाज को आईपीएल-2024 सीजन से पहले सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका में राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गये है

  • देश की पहली एकीकृत सैन्य कमान (आइटीसी) कहाँ स्थापित करना प्रस्तावित है

जयपुर

  • गुजरात के शक्कर बाग जू से बब्बर शेर- शेरनी का जोड़ा राजस्थान के किस बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया है।

नाहरगढ़, जयपुर


  • राजस्थान में साहित्य, इतिहास, शिक्षा और हिन्दी भाषा की अमूल्य सेवाओं के लिए महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है-

डॉ. देवदत्त शर्मा

  • राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) वृद्धि दर स्थिर मूल्यों पर कितनी रही है

8.19%

  • एशियाई पैरा खेल 2023 में भरतपुर के रुद्रांश खंडेलवाल ने 10 मीटर एयर राइफल में कौन सा पदक जीता है।

रजत

  • एशियाई पैरा खेल 2023 में प्रदेश के राकेश भैरा ने कितने मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीता है

1500 मीटर

  • विधानसभा चुनाव मे बुजुर्गों और दिव्यांगजनो हेतु होम बोटिंग की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु "सहज भीलवाडा एप" किसके द्वारा लांच किया गया

प्रवीण गुप्ता

  •  (इंदिरा महिला) शक्ति उड़ान योजना का एक प्रमुख उद्देश्य बताता है

मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबन्धन के बारे में जागरूकता पैदा करना

  • पैरा एशियाई गेम्स 2023 में करौली के सुंदर सिंह गुर्जर ने कौन सा पदक जीता है।

स्वर्ण

  • 27 अक्टूबर 2023 को मारवाड़ महोत्सव का आयोजन कहां किया गया

जोधपुर

जोधपुर में आयोजित मारवाड़ महोत्सव में मारवाड़ श्री के खिताब से सम्राट लोहार नवाजा गया


नोट- मिस मारवाड़ का खिताब अनीषा राठौड़

  • प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान अभियान (गुड टच बैड टच) के तहत नो बैग डे पर दूसरा चरण कब आयोजित होगा

28 अक्टूबर 2023

  • U-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदेश के धर्मवीर ने कौन सा पदक जीता है।

रजत


  • नमीशा सुरेश

पैरा एशियाई गेम्स 2023 में राजस्थान की नमीशा सुरेश ने लॉन्ग जंप की T-47 स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया है

चीन के हांगझू शहर में चल रही पैरा एशियाई गेम्स में हनुमानगढ़ की नमीशा ने लॉन्ग जंप खेल में स्वर्ण पदक जीता-


  • हाल ही में जयपुर, राजस्थान राज्य ने 'iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल' लॉन्च किया है।

रोजगारों के अवसर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने आई स्टार्ट टैलेंट कनेक्ट पोर्टल लाँच किया है

  • राजस्थान के किन जिलों में मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र खोले जाएंगे

जयपुर, जोधपुर, कोटा

  • प्रदेश में किस पर्यटन स्थल को आईकॉनिक डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा

आमेर (जयपुर)

  • प्रदेश में किन जिलों में जियोग्राफिक इनफॉर्मेशन सिस्टम (GIS) आधारित थ्री डी सिटी मॉडल विकसित किए जाएंगे

जोधपुर, उदयपुर कोटा, अजमेर

  • वर्ष 2023-24 में फ्राँस के सहयोग से राज्य के कितने जिलों में राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना शुरू की जाएगी

13


  • चंडीगढ़ में आयोजित हुई अंडर-23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में राजस्थान के धर्मवीर ने कौनसा पदक जीता है

रजत

  • विश्व की प्रसिद्ध ट्रेवलर मैगजीन ने अपने अध्ययन व सर्वे के बाद राज्य के किस जिले में स्थित मण्डावा को पूरे विश्व में खुबसूरत छोटे कस्बों में शामिल किया है-

झुंझनू

  • राज्य के बाड़मेर जिले में 1100 मेगावाट का लिग्नाइट आधारित पॉवर प्लांट कहाँ स्थापित किया जा रहा है-

नोट 125 मेगावाट का गुढावेस्ट, बीकानेर


  • 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2023 तक नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को कार्यक्रम के तहत् किस विटामिन की खुराक पिलाई जायेगी-
विटामिन- ए


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close