शादी के रीति रिवाज (shaadi ke riti riwaz) : shadi ki rasam list in hindi

जानिए शादी के रीति रिवाज-shaadi ke riti riwaz ।।shadi ki rasam list in hindi, विवाह सम्बधी रीति -रिवाज व रस्मे /hindu vivah riti riwaz, के बारे में

शादी के रीति रिवाज-shaadi ke riti riwaz ।। Shadi ki rasam list in hindi

Rajasthan ka GK in hindi rajasthan culture gk in hindi, मे राजस्थानी विवाह के रीति रिवाज, विवाह सम्बधी रस्मे /hindu vivah riti riwaz in hindi/riti riwaz in hindi/वैवाहिक रीति -रिवाज व रस्में/ के बारे में जानकारी प्राप्त करोगे 
हमारी ये पोस्ट Rajasthan GK की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है जो की BSTC, RAJ. POLICE, PATWARI. REET, SSC GK, SI, HIGH COURT, 2nd grade, 1st grade पटवारी राजस्थान पुलिस और RPSC में पूछा जाता है |



शादी के रीति रिवाज-shaadi ke riti riwaz ।shadi ki rasam list in hindi
शादी के रीति रिवाज-shaadi ke riti riwaz ।shadi ki rasam list in hindi





शादी के रीति रिवाज-shaadi ke riti riwaz/shadi ki rasam list in hindi
शादी के रीति रिवाज-shaadi ke riti riwaz ।shadi ki rasam list in hindi







       

Shadi ki rasam list in hindi

जानिये shadi ki rasam list Step by Step in hindi के बारे मे

(1) सगाई :---

* कन्या के पिता द्वारा अपनी पुत्री के लिए योग्य वर को ठूंठकर रिश्ता पका करना |
* सगाई में बिचोलिया नाई , पुरोहित ,चारण या कोई रिश्तेदार बनता है | जिसे  बडालिया कहते है |

(2) टिका / तिलक :---

* कन्या पक्ष के लोगो द्वारा शुभ लग्न में लडके को सगुण और नारियल भेँट करते है |
* राजपूत परिवारों में इसे अमल का दस्तूर कहते है | 

(3) चिकणी कोथली ( रीती) :---

* वर पक्ष की और से वधु के लिये आभूषण वस्त्र आदि उपहार में भेजे जाते है इसे ही चिकणी कोथली / रीती कहते है |

(4) लग्न पत्रिका :---

* कन्या के पिता द्वारा शुभ लग्न में पंडितजी को बुलाकर विवाह का दिन तय करना और वरपक्ष को बरात लेकर आने का निमंत्रण भेजना | 

(5) कुम कुम पत्रिका ( पीला चावल ) :--- 

* अपने रिश्तेदारो और मित्रो को विवाह का निमंत्रण देना |

(6) गणेश निमन्त्रण :---

* विवाह का पहला निमन्त्रण गणेशजी को दिया जाता है और इसी दिन गणेशजी की फोटो लाकर विवाह वाले घर में स्थापित की जाति है |


(7) बान बैठाना ( पाट बैठाना ) :--- 

* विवाह के 11 - 9 -7 -5 -3 दिन पहले वर - वधु को चोकी पर बैठाकर उबटन ( पीठी ) से स्नान कराया जाता है | इस दिन के बाद विवाह के दिन तक वर - वधु को सिर ढककर रखना होता है और धारदार हथियार रखना होता है |

(8) बिन्दोरा ( बिनोला ) :--- 

*वर - वधु के चाचा - ताऊ , वर - वधु को अपने घर बुलाकर पकवानों का भोजन कराते है |

(9) तेल की राखी ( काकन डोरा ) :---

* राखी में लाख और लोहे के छले डालकर दूल्हा -दुल्हन को बांधना

(10) चाक :--- 

* विवाह के घर की सुहागिन बहिन - बेटिया गीत गाती हुई कुम्हार के घर जाती है और वहा से मटके सिर पर रखकर गीत गाती हुई अपने घर आती है |

(11) भात ( मायरा ) :--- 

* दूल्हा - दुल्हन के ननिहाल वालो की और से गहने ,नकदी ,वस्त्र  आदि उपहार में देना

(12) मेल ( बढ़ार ):--- 

Q. बढार क्या है
* वर पक्ष की और विवाह के एक दिन पहले दिया जाने वाला भोज

(13) बिन्दोरी :---

* विवाह की पहली रात्रि दुल्हे को घोड़े पर बैठकर नगर भ्रमण कराया जाता है |

(14) मोड़ बांधना 

* दुल्हे को स्नान कराकर नये वस्त्र पहनकर केसरिया रंग का मोड़ बांधना इसे मदिल भी कहते है |


(15) निकासी :---

* माँ का स्तन पान करके दूल्हा बरातियो को लेकर दुल्हन के घर की ओर जाता है |

(16) सामेला ( मधुपर्क ) :--- 

Q सामेला क्या है
* कन्या पक्ष के लोग बारात के सामने आकर गाँव की सीमा पर स्वागत करते है |

(17) बरी - पडला 

* वर पक्ष की ओर से वधु पक्ष को गहने , मेवे ,मिठाई और वस्त्र भेट करना |
* दुल्हन द्वारा पहनी जाने वाली पोशाक को बरी कहते है |

(18 ) बिनौटा :---

* दूल्हा - दुल्हन द्वारा पहने जाने वाली जुतिया 

(19) तोरण मारना :--- 

* दुल्हे द्वारा दुल्हन के घर के दरवाजे पर निभाई जाने वाली रस्म

(20) फेरे ( सप्तपदी ) ;--- 

* अग्नि को साक्षी मानकर वर -वधु द्वारा एक - दुसरे को पति - पत्नी के रूप में स्वीकार करना |

(21) कन्यादान :--- 

* कन्या के पिता द्वारा कन्या का हाथ वर के हाथ थमाना |


(22) कन्यावल :--- 

* विवाह के दिन कन्या के परिवार वाले निराहार रहते है और फेरे होने के बाद ही भोजन करते है |

(23) सम ठावनी ( समठुनी ) :---

* दुल्हन को दिए गये दहेज का दिखावा

(24) रंगबारी ( पहरावनी ) :---

* बारात को गुलाल लगाकर और उपहार देकर निदा करना

(25) बाड़ रुकाई ( द्वार रुकाई ):--- 

* दूल्हा जब दुल्हन को लेकर घर में प्रवेश करता है | तो दुल्हे की बहिन उन्हें घर में तब तक घुसने नही देती जब तक उसे मुह माँगा उपहार ना मिल जाये |

(26) कुल देवता पूजा :--- 

* दूल्हा - दुल्हन द्वारा अपने गाँव के सभी मन्दिरों में जाकर पूजा करना |

(27) सुहागथाल  ( पैैसारा ) :--- 

* विवाह के अगले दिन वर पक्ष की और से दिया जाने वाला भोज |

(28)लाखीणी की रस्म :--- 

* दुल्हन को लाख की चुडिया पहनाकर रसोई जिम्मेदारी सोफना |


(29) कुंवारी जान का भात :--- 

* फेरे होने से पूर्व बारात को दिया जाने वाला भोज |

(30) परणी जान का भात :---

* फेरे होने के बाद बारात को दिया जाने वाला भोज

(31) ढूकाव ( डेरा ) :---

* जिस जगह पर बारात को रुकाया जाता है  ( जनवास ) 

(32) इकताई :---

* शुभ मुहर्त में दूल्हा - दुल्हन के कपड़े सिलने दर्जी को देना |

(33) टून्ट्यो :--- 

* जब बारात दुल्हन के घर चली जाति है तो वर पक्ष की महिलायें अपने मनोंजन के लिये जो कार्यक्रम करती है |


ये भी जरूर पढ़े :---


Next Post Previous Post
1 Comments
  • Er Rakesh Sharma
    Er Rakesh Sharma 17/10/19 1:24 am

    Nice information

Add Comment
comment url
close