राजस्थान की हस्तकला - Rajasthan ki hastkala (theva kala)
राजस्थान की हस्तकला - Rajasthan ki hastkala
जानिये Rajasthan ki hastkala - राजस्थान की हस्तकला,hastkala rajasthan in hindi,theva kala,bagru printed dress material,dabu print,silk chanderi bagru print saree,थेवा कला,ब्लू पॉटरी , थेवा कला प्रतापगढ़ , उस्ता कला बीकानेर के बारे में |हमारी ये पोस्ट Rajasthan GK की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है जो की BSTC, RAJ. POLICE, PATWARI. REET, SSC GK, SI, HIGH COURT, 2nd grade, 1st grade पटवारी राजस्थान पुलिस और RPSC में पूछा जाता है |
हस्त कलाओ का अजायबघर --- राजस्थान
इसमें हाथो द्वारा कलात्मक वस्तुओ का निर्माण किया जाता व उन्हें आर्कषक रंगो से सजाया जाता है |
क्राफ्ट सिटी --- जयपुर
राजस्थली -- राजस्थान सरकार द्वारा हस्त कलाओ के विकास हेतु यह कार्य करती है | यहां पर हस्त निर्मित उत्पादों को बेचा जाता है |
Tags:
rajasthan ki hastkalabagru hast kala printers
राजस्थान की हस्तकला
bagru hast kala printers bagru rajasthan
bagru hastkala
rajasthan ki hastkala pdf
theva kala jewellery
theva kala images
theva kala district
thewa kala pratapgar
hastkala ki rajasthan in hindi
बादला
∎यह जस्ते से बना हुआ पानी को ठंडा रखने का पात्र होता है | यह जोधपुर का प्रसिध्द है |
कॉपी
∎यह ऊंट के चमड़े से बना हुआ पानी को ठण्डा रखने का पात्र होता है | यह बीकानेर की प्रसिध्द है |
नमदे
∎ऊन के बने कार्पेट होते है | राजस्थान में टोंक व बीकानेर के प्रसिध्द है |
दरिया
∎टांकला गांव -- नागौर
∎लवाण -- दौसा
∎सालावास -- जोधपुर की प्रसिध्द है |
चर्म कला
∎चमड़े की वस्तुएँ -- जयपुर
∎चमड़े की जूतियां -- मोजड़ी जो जोधपुर की प्रसिध्द है
∎चमड़े की कसीदा युक्त जूतियां -- भिनमाल ( जालौर ) व नागौर
∎दूल्हा - दुल्हन की जूतियो को बीनौटा कहते है |
बातिक कला
∎इसमें कपड़े पर मोम की परत चढ़ाकर चित्र बनाये जाते है |
∎यह खण्डेला - सीकर की प्रसिध्द रही है |
पेंचवर्क (Rajasthan ki hastkala)
∎इसमें रंगीन कपड़ो को छोटे - छोटे टुकड़ो में काटकर एक वस्त्र का निर्माण किया जाता है
∎यह बाड़मेर , तिलोनिया ( अजमेर ) व शेखावाटी क्षेत्र प्रसिध्द है |
∎इसमें कपड़े के किनारो पर गोटा लगाया जाता है तथा मध्य में गोटे से विभिन्न आकृतियाँ बनायी जाती है|
∎यह जयपुर व खण्डेला (सीकर ) की प्रसिध्द है |
∎लप्पा - लप्पी , किरण , बाकड़ी , मुकेश गोटे के विभिन्न प्रकार है
Note
मुकेश
∎सूती कपड़ो पर बिंदियो का निर्माण करना
∎यह कला शेखावाटी क्षेत्र की प्रसिध्द है
कुंदन कला
∎इसमें स्वर्ण आभूषणों पर कीमती पत्थरो से जड़ाई की जाती है |
∎यह जयपुर की प्रसिध्द है |
पेपर मेशी कला
∎इसमें कागज की लुगदी बनाकर आकृषक वस्तुओ का निर्माण किया जाता है |
∎यह जयपुर व उदयपुर की प्रसिध्द है |
Note
Note
∎कुमारप्पा हस्तशिल्प कागज निर्माण केंद्र --- सांगानेर ( जयपुर )
कोफ्तागिरि
∎इसमें कठोर धातुओं पर सोने के पतले तारो द्वारा जड़ाई की जाती है |
∎यह मूलतय सीरिया की देन है |
∎राजस्थान में जयपुर व अलवर की प्रसिध्द है |
मीनाकारी (Rajasthan ki hastkala)
∎यह मुलतय पर्शिया (ईरान ) की देन है |
∎इसे लाहौर से राजा मानसिंह लेकर आये
∎इसमें प्रमुख रंग लाल होता है
∎जयपुर के सरदार क़ुदरतसिंह को 1988 में इस कला हेतु पदमश्री से सम्मानित किया गया
∎पीतल पर मीनाकारी जयपुर व अलवर की तथा चांदी पर मीनाकारी नाथद्वारा ( राजसमंद ) की प्रसिध्द है|
meenakari art (मीनाकारी ) |
थेवा कला - theva kala (राजस्थान की हस्तकला )
∎यह प्रतापगढ़ की प्रसिध्द है |
∎जन्मदाता -- नाथूजी सोनी
∎प्रमुख रंग -- हरा
∎कांच पर सोने का सूक्ष्म चित्राकंन थेवा कला कहलाता है |
∎इसमें बेल्जियम कांच प्रयुक्त होता है |
∎इसे कमरे में कमरा कला भी कहते है |
∎वर्ष 2015 में इस कला हेतु प्रतापगढ़ के महेश राज सोनी को पदम् श्री से सम्मानित किया गया |
∎प्रतापगढ़ के सोनी परिवार को 8 राष्ट्रीय पुरस्कार इस कला हेतु मिल चुके है अतः इस परिवार का नाम लिम्बका बुक्क में दर्ज किया गया है |
∎वर्ष 2015 में इण्डिया बुक रिकार्ड़ में इस कला को शामिल किया गया |
∎वर्ष 2015 में इस कला को भौगोलिक प्रमाणन ( G. I ) प्रदान किया गया
∎500 वर्षो के आधिक्य के पश्चात यह कला पहली बार नीमच (M . P ) पहुंची वर्तमान में पुरे भारत में फेल गयी है |
थेवा कला - theva kala (राजस्थान की हस्तकला ) |
पिछवाईया
∎इसमें तात्पर्य पीछे लटकाना से होता है |
∎इसमें श्री कृष्ण की मूर्ति के पीछे स्थित दीवार को कपड़े से ढक दिया जाता है व उस कपड़े पर
∎श्री कृष्ण की समस्त लीलाओ का अंकन चित्रों के माध्यम से किया जाता है |
∎यह नाथध्दारा राजसमंद की प्रसिध्द है |
∎राबर्ट स्केलटन ने अपनी पुस्तक" द टेम्पल्स हैगिंग ऑन द कृष्णा" में पिछवाईया का वृहद वर्णन किया है|
जट कटराई
∎इसमें जिन्दा ऊंट के बालो पर विभिन्न आकृतियां बनायी जाती है |
∎बीकानेर की प्रसिध्द है
उस्ता कला
∎ऊंट की खाल पर सोने चांदी व अन्य धातुओं द्वारा नक्कासी किया जाना उस्ता कला कहलाती है |
∎यह पर्शिया ईरान से अफगानिस्तान होती हुई राजस्थान के बीकानेर में पहुंची |
∎बीकानेर का उस्ता परिवार इस कला हेतु प्रसिध्द है
∎इस परिवार के हिस्सामुद्दीन उस्ता को 1986 में इस कला हेतु पदम् श्री से सम्मानित किया गया |
∎प्रमुख रंग -- सुनहरी
∎इस कला को मुनव्वती कला व कूपी कला भी कहते है |
मथेरणा कला
∎यह कला बीकानेर की प्रसिध्द है |
∎इस कला में धार्मिक स्थलों पर प्राचीन लोक कथाओ पर आधारित लोक देवी - देवताओ , ईसर , गणगौर , तोरण आदि के चित्र बना कर उन्हें आकर्षक रंगो से सजाया जाता है |
पॉटरी
∎बर्तन बनाने की कला को कहते है |
∎इसमें मिट्टी व चीनी मिट्टी से बर्तन बनाये जाते है |
ब्लू पॉटरी
∎यह मुलतय पर्शिया ( ईरान ) की देन है |
∎इसे राजस्थान में लाने का श्रेय राजा मानसिंह को दिया जाता है लेकिन इसका सवार्धिक विकास रामसिंह--२ के काल में हुआ
∎प्रमुख रंग -- नीला
∎इसमें चीनी मिट्टी से बर्तन बनाये जाते है |
∎यह जयपुर की प्रसिध्द है |
∎इसे भौगोलिक प्रमाणन ( G.I ) दिया जा चूका है |