rajasthan ka current affairs gk today quiz in hindi pdf

Rajasthan ka current affairs gk today quiz in hindi pdf


Hello तो यह फरवरी माह वीके Current Affairs का फर्स्ट वाला पाठ है तो इसमें जो भी इम्पोर्टेन्स क्वेश्चन कवर करेंगे और इस तो वहाँ जा कर के आप उसकी प्रैक्टिस लगा सकते हैं ताकि सारे क्वेश्चन आपको याद रहे और आप कम समय में इन सभी ट्यूशन का कोई रीज़न कर सके तो चलिए शुरू करते हैं तो पहला प्रश्न है

Rajasthan current affairs


 

Latest Current Affairs 2020 for Banking, SSC, UPSC & All Competitive Exams

 current affairs|gktoday|current affairs 2019|latest current affairs 2020| current affairs in hindi

Rajasthan ka current gk

Qus 1 नीती आयोग द्वारा जारी महत्वाकांक्षी जिले यानी की एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की सूची में कौन सा राजस्व पर आए Current Affairs by Category

Ans सही उत्तर है चंदोली
2018की शुरुआत में नीती आयोग ने की योजना शुरू की थी की
जो भी पिछड़े जिले हैं उनका विकास नहीं हुआ है हम उनका चयन करेंगे और फिर उनको विकसित करेंगे उसी के संबंध में जारी किया और उसमें टॉप पर रहा है उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला 
दूसरा  उड़ीसा का बोलांगीर और
तीसरा  आंध्रप्रदेश का विस्तार जिला 
और ये जो रिपोर्ट है उन जिलों की कृषि शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्टर स्वास्थ्य ट्यूशन के आधार पर तैयार की गई है


 नीती आयोग की बात करेंगे इसकी स्थापना हुई 1 जनवरी 2015 
 नीती (NITI) की मतलब क्या हो गया नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिग इंडिया
 इसके अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री हैं 
और उपाध्यक्षों राजीव कुमार 
और सीईओ अमिताभ कांत इनका नाम इम्पोर्टेन्स है क्योंकि अभी 2019 में उनका रिटायरमेंट होने वाला था लेकिन उनका कार्यकाल बढ़ा दिया 2021 तक  


Qus 2 अभी किसी आरबीआई द्वारा मौद्रिक नीती समिति का कार्यकाल निदेशक नियुक्त किया गया है(Current Affairs)

Ans होगा जनक राज़ को 

एक्चुअल में आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के अभी तक कार्यकारी निदेशक थे माइकल देवब्रत पात्रा लेकिन आपको पता है अभी आरबीआई के डेप्युटी गवर्नर बन चूके हैं तो की जगह गये हैं जनक राज़ 
अच्छा मौद्रिक नीती समिति का काम क्या होता है तो हमारी ब्याज दरें होती है की किस की दर कितनी रहेंगी ये डिसाइड करने का काम करती है 
आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को 
हेडक्वार्टर मुंबई में है 
और इसके गवर्नर कौन हैं शक्तिकांत दास 
पच्चीस वें नंबर के हैं और
वैसे आपको बता दू अभी सरकार की आरबीआई के अंदर ही कॉपरेटिव बैंक दो सरकारी बैंक होते हैं उनको भी लानी इसके अंदर हिलाने की तयारी है मतलब आरबीआई की गाइडलाइंस होती है अब उन्हें फॉलो करना पड़ेगा


Qus3 फिर है यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम की रिपोर्ट में सतत विकास लक्ष्य यानी की सस्ते नंबर डेवलपमेंट गोल्स को हासिल करने के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष रहा है 

Ans होगा तेलंगाना 

अच्छा ये तो यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम की रिपोर्ट हो गयी 
हमने बात करी थी नीती आयोग नेक्सस वेब डेवलपमेंट गोल इंडिया इंडेक्स जारी किया था उसमें टॉप पर रहा था केरल तो वो नीती आयोग का था 
और यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम की रिपोर्ट अच्छा अगर सतत विकास लक्ष्य यानी की सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की बात करेंगे तो कितने गोल से total 17 है और इन लक्ष्यों को हमें कब तक पूरा कर रहा है 2030  तक पूरा करना है यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम की बात करेंगे हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में हैं प्रमुख किसके है अकीम स्टेनर और स्थापना नाइनटीन सिक्स्टी फाइव(1965) से हुई

Qus4 अभी किस भारतीय को थाईलैंड में यूनाइटेड मिशन का प्रमुख बनाया गया है तो अनुसार होगा गीता सभरवाल को (Current Affairs)

Ans गीता सभरवाल को थाईलैंड यूनाइटेड नेशन का रेजिडेंट कोडिनेटर न्यू


9 Feb 2020
भारतीय सेना की किस परियोजना के तहत दुनिया का पहला बुलेटप्रूफ
हेलमेट बनाया गया है ?
a. अहम्
b. सक्षम
C. अभय
d. सबल
Answer - C
अभय YOJNA


किसी भी महिला द्वारा अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड बनाकर पृथ्वी पर लौटी महिला का क्या नाम है ?
a. पैगी व्हिटसन
b. क्रिस्टीना कोच
C. जेसिका मेयर
d. none
Answer - b

NASA
क्रिस्टीना कोच - 328 दिन Space में

इन्होने अन्तरिक्ष में 328 दिन बिताये

उन्होंने कजाकिस्तान में लैंड किया है

हाल ही में NPCI ने किस Instant Messaging app को UPI सेवा
विस्तार करने की मजूरी दे दी है ?
a. Telegram
b. Whatsap
c. Facebook Messenger
d. Wechat
Answer - b

UNIFIED PAYMENTS INTERFACE
Whatsap PAY+UPI
"WhatsApp Pay" व्हाट्सएप का पेमेंट फीचर हैं,
NPCI - National Payments Corporation of India

National Current Affairs


किस राज्य में पहली बार गांवों का मानचित्रण ड्रोन के माध्यम से करने
का निर्णय लिया गया है?
a उत्तर प्रदेश
b मध्य प्रदेश
cराजस्थान
dपंजाब
Answer - B

Drone - मध्यप्रदेश के गांवों का मानचित्रण

भारत के समर्थन से किस पडोसी देश में अरुण -3 पनबिजली परियोजना बनायीं जा रही है ?
a बांग्लादेश
b पाकिस्तान
C बांग्लादेश
d नेपाल
Answer - d

9 Feb 2020
Power Development Company (SAPDC)
यह परिजोना नेपाल के संखुवासभा जिले में अरुण नदी पर बनाई जा
रही है
यह 900 MW की परियोजना है

हाल ही में कहाँ पर भारत का पहला " Glass Flour Bridge" बनाया
जा रहा है?
a हिमांचल प्रदेश
b उत्तराखंड
C जम्मू कश्मीर
d लदाख
Answer - b

लक्ष्मण झूला भी बनेगा चीन के
अनोखा कांच का पुल जैसा
Related Facts –
उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी के पार बनाया जा रहा है
यह पुल लक्ष्मण झूले के बगल में बनाया गया है
2019 में सुरक्षा कारणों से लक्ष्मण झुला को बंद करने का आदेश
दिया गया है
यह कम से कम 150 वर्षों के लिए आवागमन के लिए सुरक्षित
होगा।


Latest current affairs Important Questions


Que हाल ही में किस देश की सेना ने दुनिया का पहला बुलेटप्रूफ
हेलमेट विकसित किया है ?
Ans भारत

Que भारतीय सेना द्वारा विकसित किया गया बुलेटप्रूफ हेलमेट को किसके
द्वारा विकसित किया गया है ?

Ans मेजर अनूप सिंह

Que भारतीय सेना की किस परियोजना के तहत दुनिया का पहला बुलेटप्रूफ
हेलमेट बनाया गया है?

Ans अभय

Que किसी भी महिला द्वारा अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड
बनाकर पृथ्वी पर लौटी महिला का क्या नाम है ?

Ans क्रिस्टीना कोच

Que हाल ही में NPCI ने किस Instant Messaging app को UPI सेवा
विस्तार करने की मजूरी दे दी है ?

Ans Whatsap

Que किस राज्य में पहली बार गांवों का मानचित्रण ड्रोन के माध्यम से करने
का निर्णय लिया गया है?
Ans मध्य प्रदेश(Current Affairs)

Que भारत के समर्थन से किस पडोसी देश में अरुण -3 पनबिजली
परियोजना बनायीं जा रही है ?

Ans नेपाल

Que हाल ही में कहाँ पर भारत का पहला “ Glass Flour Bridge" बनाया
जा रहा है?

Ans उत्तराखंड

Que सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार किस राज्य ने मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी
वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन आवंटित की है?


Ans उत्तरप्रदेश

Read also 






























Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
close