Statue of Peace : जानिए, स्टैच्यू ऑफ पीस की खासियत
Jainacharya Shree Vijay Vallabh Surishwer Ji Maharaj
|
statue-of-peace |
विजय वल्लभ सुरिश्वर महाराज (1870-1954) ने जैन संत के रूप में सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए निस्वार्थ और समर्पण भाव से भगवान महावीर के संदेश को जन-जन तक जाने का काम किया |
Pakistan से 1947 में पैदल विहार करते हुए भारत आए और फिर चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया।
151 इंच ऊंची यह प्रतिमा अष्टधातु से बनाईं गई है इसमें तांबा प्रमुख घटक है इसे राजस्थान के पाली में विजय वल्लभ साधना केंद्र जेतपुरा में स्थापित किया किया जा रहा है |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को जैनाचार्य विजय वल्लभ सुरिश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती पर उनके सम्मान में स्थापित ‘स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण किया |
आचार्य विजय वल्लभ की 151 इंच की अष्ट धातू से बनी मूर्ति जमीन से 27 फीट ऊंची है। इसका वजन 1300 किलो है|
21 FEB 2009 विजय वल्लभ सुरिश्वर महाराज पर 500 पेसे का डाक टिकट जारी किया गया हैै |
|
Jainacharya-Vallabh-Suri-India-Stamp-2009 |
Read also :