Q.SEET का सम्बन्ध है
(a) रोजगार से
(B)कौशल विकास से
(C) महिला सशक्तीकरण
(d) करोड़ बवाय कर्जा
• महाविद्यालयों में पढ़ रहे युवावों में कौशल
विकास हेतु SIT Ententiment & Employable Training (SEET) कार्यक्रम आरम्भ किया जाएगा ।
• इसमें राजस्थान कौशल एवं बाजीविका विकास निगम (RSLDO) एवं राजस्थान स्किल यूनिवर्सिटी के माध्यम से प्रति वर्ष 10 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
Q हाल ही में राज्य में सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान के कौनसे चरण की शुरुआत हुई
(a) दूसरे चरण
(B) तीसरे चरण
(C) चौथा चरण
(d) पाँचवें चरण
व्याख्या-
• राजस्थान में संचालित सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0
टीकाकरण अभियान का चोथे चरण की शुरुआत हुई।
• इस अभियान में नियमित टीकाकरण से छूटे व वंचित रहे जन्म से दो साल तक की उनके व गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क टीके लगाए जा रहे है।
Q. राजस्थान के किस खिलाड़ी द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीता
(A) चन्देला
(B) कृतिका शर्मा
(C) गौरवी सिंघवी
(d) दर्शना राठौड़
व्याख्या
• खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- ओडिशा।
• कतिका शर्मा (अजमेर)
• इन्होंने यह सफलता इंडिविजुअल कंपाउंड स्पर्धा
प्राप्त की है।
Q 'सुपोषित मां अभियान की शुरुआत राज्य के किस जिले से की गई?
a) जयपुर
B) कोटा
C) उदयपुर
D) अजमेर
• गर्भवती महिलाको बच्चों को कुपोषण से दुर करने के लिए कोटा में लोकसभा अध्यन ओम बिरला तथा केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस अभियान की शुरुआत की।
• इसके तहत गर्भवतियों को पूरे 9 माह तक 17 किलो का पोषाहार किट प्रदान किया जाएगा।
Q ISSF चेंपियनशिप में राजस्थान के जिन पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है निम्न में से नही है
(a) मानवादित्य रातीक
(B) ओम प्रकाश निठारवाल
(C) दर्शना राठीक
(d) कृतिका शर्मा
- ISSF विश्व कप चेंपियनशिप में राज्य पाँच खिलाड़ियों का चयन हुआ है-
मानवादित्य राठौड़- पुरुष ट्रैप इंडिविजुअल
ओम प्रकाश निवारपाल-10 मीटर एयर पिस्टल
दर्शना राठौड़ - स्किट इंडिविजुअल व टीम
अपूर्वी चंदेला- 10 मीटर एवर चवफल्स
दिव्यांश पंवार-10 मीटर एयर राइफल्स
Q राजस्थान में जनजातीय युवाओ को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए निम्न में से कहा पर कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गई
(1) उदयपुर 2) डूंगरपुर 3) बांसवाड़ा (4) प्रतापगढ़
a) सभी
B) 1,2 or 3
C) 2,3 or 4
D) 1,2 or 4
व्याख्या-
•बजट 2000-21 के तहत डूंगरपुर, प्रतापगढ़ व उदयपुर में कोशल केंद्र की स्थापना की जाएगी।
• प्रमख उद्देश्य टीएसपी एरिया के जनजातीय युवाओं का कोशाल विकास करना है
• इन केंद्रों के माध्यम से 5000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Q ललित कला अकादमी सम्मान मिला है?
• ललित कला अकादमी ने 61वें वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की है। इस वर्ष 15 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान से हरि राम कुम्भावत और केशरी नंदन प्रसाद को यह पुरस्कार मिलेगा।